दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्ते अब कहीं भी किसी को भी काट ले रहे है I दिल्ली में दो मासूम बच्चो की आवारा कुत्तो द्वारा हत्या के समाचार से सब हैरान ही है अब नॉएडा के सेक्टर 117 में मॉर्निंग वॉक पर निकले आरडब्ल्यूए अध्यक्ष को आवारा कुत्ते ने पैर में काट लिया।
सोमवार सुबह आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कोसिन्दर यादव रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जैसे ही वह आरडब्ल्यूए कार्यालय के पास पहुंचे। तभी एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान बचने की कोशिश की लेकिन कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया। कुत्ते के हमला करने की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कोसिन्दर यादव ने बताया कि पूरे सेक्टर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है और लोगों का सड़क पर निकलना दूभर हो गया है। आए दिन लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो रहे हैं। विशेषकर छोटे बच्चों को लेकर सभी सेक्टरवासियों में भय का माहौल बना है। उन्होंने प्रशासन से कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।