विधायक तेजपाल नागर नही सुनते हमारी क्या करे, मांगे थे वोट हमने जिनके लिए : शाहबेरी के भाजपा नेताओं का दर्द

जहां एक और विपक्ष के तमाम नेता भाजपा में आने के लिए सांसद विधायको के साथ मिल कर जुगाड लगाते रहते है वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी के भाजपा नेता दादरी विधायक तेजपाल नागर से बेहद नाराज हैं और संगठन के अपने पदों से त्यागपत्र दे रहे हैं और संगठन के कार्यों में लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं एनसीआर खबर के पास इस प्रकरण को लेकर शाहबेरी के लोगों ने दादरी विधायक तेजपाल नागर से अपनी नाराजगी जताई है और कहा है कि वह उनके साथ किए गए वादों को पूरा नहीं कर रहे हैं ऐसे में शाहबेरी के भाजपा नेताओं के लिए अपने वोटर्स के सामने जाना मुश्किल हो जा रहा है लोग उनसे पूछ रहे हैं कि तुमने वोट मांगे थे हमने वोट दिया अब भी अगर हमारी समस्या जनप्रतिनिधि नहीं हल कर पा रहे हैं तो तुमने वोट क्यों दिलवाई ।
भाजपा नेता और शाहबेरी निवासी डेविड शेखावत ने एनसीआर खबर को बताया की भाजपा नेता के तौर पर उन्होंने लोगों से वोट मांगे थे और यह उम्मीद की थी कि दोबारा चुने जाने के बाद विधायक तेजपाल नागर जी उनके समस्याओं को हल कर आएंगे मगर ऐसा नहीं हुआ
वहीं बूथ अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले शशांक त्यागी ने एनसीआर खबर से कहा की वह चुनाव के समय लोगों को बूथ पर ले ले कर गए और उनके समेत तीन बूथ पर भाजपा ही जीत दी थी ऐसे मे चुनाव के बाद लोगों की अपेक्षाएं उनसे बढ़ गई हैं और जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं को हल नहीं करा पा रहे छोटी सी नाली बनाने पर भी पुलिस वहां आ जाती है और उस पर रोक लगवा देते हैं या फिर निवासियों को प्रताड़ित करती है
शाहबेरी निवासी और भाजपा के नेता रति पाल नगर में विधायक तेजपाल नागर पर कई आरोप लगाए उन्होंने कहा कि जब दूसरी बार विधायक जी ग्रेटर नोएडा वेस्ट ग्रेटर नोएडा स्थित फार्म हाउस में आए थे तो उन्होंने कहा था कि अब मैं बदल गया हूं और सब की सारी समस्याएं हल कर आऊंगा लेकिन हमारी किसी समस्या पर कोई समाधान नहीं हुआ हम लगातार अपनी समस्याओं के लिए मांग उठाते हैं लेकिन उन पर सिर्फ आश्वासन मिलता है कोई कार्यवाही नहीं होती है जबकि दूसरे विधायक लोगों की समस्याओं को विधान सभा उठा देते हैं लोगो को मुख्यमंत्री से मिलवा देते हैं । शाहबेरी के अलावा अन्य गांवों में अवैध बिल्डिंग भी बन रही है और काम भी हो रहे है क्या सारे नियम बस शाहबेरी के लिए है । उन्होंने चिपियाना बुजुर्ग में रहे कामों का उदाहरण दिया तो इतहदा में भी कई बिल्डिंग दुकानें बनाए जाने का मुद्दा उठाया ।
सारे आरोप राजनीति से प्रेरित : दादरी विधायक तेजपाल नागर
इस प्रकरण पर एनसीआर खबर में जब दादरी विधायक तेजपाल नागर से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस तरीके के सभी आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और मेरे पास कोई भी भाजपा कार्यकर्ता आता है तो मैं उसकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करता हूं शाहबेरी में कई साल पहले एक बिल्डिंग गिरने के बाद किसी भी तरीके के निर्माण कार्यों पर रोक है और इन्हीं कार्यकर्ताओं की मांग पर मैंने सरकार को पत्र भी लिखा है और शाहबेरी में छोटे-छोटे कामों पर लगी रोक को हटाने की मांग की है ऐसे में लोगों के इस तरीके के आरोप गलत हैं कि मैं उनका कोई काम नहीं करता उन्होंने कहा कि मैंने ही बायर्स की मीटिंग फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों से करवाई है और यह तय हुआ कि एनसीएलटी में आए प्रोजेक्ट के अलावा बाकी सभी की रजिस्ट्री धीरे-धीरे हो जाएगी मैंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के मुद्दे विधानसभा में उठाये हैं फिर भी इस तरीके की बातें मेरे खिलाफ साजिश हैं । यह साजिश पहले भी होती रही हैं ।
शाहबेरी के निवासियों को मुख्यमंत्री से मिलाएंगे विधायक
एनसीआर ख़बर के साथ फोन पर ही रतिराम नागर से बातचीत के दौरान तेजपाल नागर विधायक और रतिराम नागर के बीच गिले-शिकवे दूर हुए । जिसके बाद विधायक ने भाजपा नेता रतिराम नागर से ही पूछा कि उन्होंने कब मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए हैं उनको कहा है लेकिन अब अगर वह कह रहे हैं तो वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी मुलाकात के लिए समय निर्धारित करेंगे जिसमें शाहबेरी के 5 लोगों का प्रतिनिधिमंडल शामिल रहेगा और वह जल्द ही शाहबेरी में लगी रोक को हटवाने का प्रयास करेंगे ।