main newsआज की अच्छी खबरएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

रामनवमी पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सामुहिक अखंड रामायण की तैयारी पूरी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर 1 में रामनवमी पर पहली बार होने जा रही सामूहिक अखंड रामायण के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है । रामनवमी के शुभ अवसर पर आपके अपने न्यूज़ पोर्टल एनसीआर खबर और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के सहयोग से इस कार्यक्रम को इस सिटी पुलिस चौकी के पीछे बने खुले मैदान में किया जा रहा है । एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर ने कार्यक्रम मैं सभी लोगों से शामिल होने की प्रार्थना की है

कार्यक्रम प्रवक्ता विपिन द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम की को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है जिसमें प्रशासन के सभी अधिकारियों के अलावा जिले के लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर, नोएडा विधायक पंकज सिंह,जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, एमएलसी श्री चंद शर्मा आमंत्रित है । इनके अलावा सभी स्थानीय संस्थाओं और विपक्ष के सभी नेताओ को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया हैं।

कार्यक्रम प्रवक्ता विविन दिवेदी ने क्षेत्र के सभी धर्मपरायण लोगों से भगवान राम के काज में तन मन धन से भाग लेने की प्रार्थना की है ताकि इस कार्यक्रम को भव्य बनाया जा सके

500 लोगो द्वारा सुंदर काण्ड का आयोजन मुख्य आकर्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से किया जा रहा है इस कार्यक्रम में पहली बार सुंदरकांड को एक साथ लगभग 500 लोगों द्वारा पढ़े जाने की भी तैयारियां की जा रही हैं कार्यक्रम इस हिस्से की बागडोर संभाल रहे मुनेश राजावत ने बताया कि लगातार नॉमिनेशन बढ़ते जा रहे हैं और पूरे नोएडा ग्रेटर नोएडा में पहली बार होगा जब इतनी संख्या में लोग एक साथ परिवार के साथ बैठकर सुंदरकांड का पाठ करेंगे अखंड रामायण में सुंदरकांड रात्रि 8:00 से 9:00 के बीच में शुरू किया जा सकेगा । कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक व्हाट्स एप ग्रुप का निर्माण किया गया है जैम जुड़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सक्कते है Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IuZHE4dYLLq6eX81CJbTL2https://chat.whatsapp.com/IuZHE4dYLLq6eX81CJbTL2

अखंड रामायण के बाद होगा विशाल हवन और भंडारा

कार्यक्रम में सूत्रधार की भूमिका निभा रहे ललित चौहान ने बताया कि अखंड रामायण के बाद 31 मार्च को सुबह 10 बजे से सामूहिक हवन और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है जो भी भक्त गाना हवन और भंडारे में अपना सहयोग देना चाहते हैं वह कार्यक्रम आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं ।

कार्यक्रम की वीडियो रिकार्डिंग को किया जाएगा शरणम् टीवी पर डी लाइव

कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम की व्यापक रिकॉर्डिंग की जाएगी और उसके बाद उसको आने वाले शनिवार रविवार शरणम् टीवी के यू ट्यूब चैनल पर लाइव चलाया जाएगा । जिससे लोग इसको बाद में आराम से देख भी सकेंगे ।

महिलाओं की होगी भागीदारी

कार्यक्रम में महिला शक्ति की भी प्रमुख भूमिका होगी महिला ओके लिए स्पेशल तैयारी कर रही कार्यकर्ता ज्योत्सना सिंह उत्साहित होते हुए बताती हैं कि पहली बार हो रहे इस कार्यक्रम में सेक्टर 1 समेत ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी सोसाइटी ओं की महिलाओं का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और महिला शक्ति इस कार्यक्रम में अपनी सशक्त भूमिका निभायेगी

रामकाज में परदे के पीछे ये है टीम, सभी तैयारियों पूरी

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर के साथ स्थानीय लोगो की एक बड़ी टीम काम कर रही है जिसमें संस्कृति अपार्टमेंट में रहने वाले संघ के कार्यकर्ता ललित चौहान स्थानीय गांव से जुड़े प्रमुख नेता रूप सिंह भाटी धर्मेंद्र भाटी एस सिटी सोसाइटी से विवेक श्रीवास्तव अरिहंत आर्डन से प्रियंका भाटी राणा हवेलिया वैलेंसिया से विनय कुमार सिंह, ट्राइडेंट एंबेसी से ज्योत्सना सिंह, पैरामाउंट इमोशन से मुनेश राजावत, चंदन कुमार, AIG रॉयल से मनोज शुक्ला, अरिहंत अंबर से अमित गुप्ता, फ्लोरा हैरितीज से नमन भटनागर, गिरीश शुक्ला, एस एस्पायर से सुधीर श्रीवास्तव, इको विलेज से अनुपम मिश्रा आदि प्रमुख रूप से शामिल है ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button