स्पेक्ट्रम मेट्रो में मशहूर रॉक स्टार परमीश वर्मा ने बांधा समां, झूमे लोग

नोएडा। पंजाब के संगीत सेंसेशन परमीश वर्मा ने स्पेक्ट्रम मेट्रो सेक्टर 75 नोएडा में देर रात तक हजारों युवाओं को अपनी आवाज और अदाओं से समां बांधा और लोग मशहूर रॉक स्टार को देर रात तक सुनते हुए थिरकने पर मजबूर हुए।

परमीश वर्मा ने स्टेज संभालते ही अपने संगीत वीडियो पंजाबी चार्टबस्टर्स, ‘गाल नी कडनी’, ‘जा वे जा’ और जैसे ले चक्क मैं आ गया, सब फड़े जांगे आदि की प्रस्तुति देकर युवाओं को आवाज और संगीत का दीवाना बनाए रखा। लोग पॉप कल्चर के आइकन परमीश वर्मा के लाइव प्रदर्शन को देखने के लिए स्पेक्ट्रम इवेंट में आए और जमकर आनंद लिया। मीत ब्रोस के बाद, स्पेक्ट्रम मेट्रो में परमीश वर्मा कार्यक्रम में जबरदस्त भीड़ ने भरपूर आनंद लिया।

स्पैक्ट्रम मेट्रो के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग एंड सेल्स अजेंद्र सिंह का कहना है कि “हम स्पैक्ट्रम मेट्रो में सबके पसंदीदा गायक, परमीश वर्मा की मेजबानी करके बहुत खुश हैं।हम अपने आगंतुकों के मनोरंजन के लिए समय-समय पर इसी तरह के आयोजन करते रहेंगे।