ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईको विलेज-2 सोसाइटी में सामूहिक नमाज पढ़ने पर हंगामा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईको विलेज-2 सोसाइटी में सामूहिक नमाज पढ़ने पर हंगामा हो गया है, सूत्रो के अनुसार सोसाइटी के मुस्लिम लोगों द्वारा नमाज पढ़ने से रेजिडेंट्स को आपत्ति नहीं है। परंतु वे चाहते हैं कि बाहर से लोग सोसाइटी मे यहां आकर नमाज न पढ़े। पुलिस के अनुसार फिलहाल सामूहिक नमाज बंद की गई।
सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल, ईको विलेज 2 की सोसायटी का वीडियो, मामला गरमाते देख पुलिस ने सुलझाया #NCRKhabar @noidapolice @CP_Noida pic.twitter.com/WKLhKsoZ3S
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) March 28, 2023
देर शाम नमाज पढ़ने को लेकर सोसाइटी के निवासियों और नमाज पढ़ रहे लोगों के बीच कहा सुनी शुरू हुई थी. सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि नमाज खुले में पढ़ी जा रही थी और जो लोग नमाज पढ़ रहे थे, वो सोसाइटी के बाहर से आए थे l जबकि पुलिस की पड़ताल में पता चला कि ये बाहरी लोग नहीं थेl
थाना बिसरख पुलिस में थाना प्रभारी अनिल राजपूत के अनुसार देर शाम सुपरटेक इकोविलेज-2 सोसाइटी के निवासियों का थाने में फ़ोन आया कि ओपन एरिया में कुछ लोग अवैध तरीके से नमाज पढ़ रहे हैंl सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गएl वहां कुछ लोग खाली एरिया में नमाज पढ़ रहे थे, जिसे तुरंत बंद करवा दिया गयाl राजपूत के मुताबिक नमाज पढ़ने के लिए सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने आदेश दिया हुआ था, लेकिन लोगों का कहना है कि इन लोगों ने इजाजत नहीं ली थीl