ग्रेटर नोएडा वेस्ट किए सिटी सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के विगत डेढ़ साल बीत जाने पर भी चुनाव ना कराए जाने और सुरक्षा एजेंसी और मेंटेनेंस एजेंसी के रखरखाव और वेंडर मैनेजमेंट में बढ़ती अनियमितताओं को लेकर एक आम सभा बुलाई गई जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भागीदारी थी इस कार्यक्रम में लोगों ने AOA की कार्यप्रणाली और चुनाव ना कराने को लेकर तमाम आरोप लगाए और जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की
मीटिंग में निम्न बातों पर चर्चा की गई
- सभी ने सोसाइटी के कॉमन एरिया के रख-रखाव की गुणवत्ता व सेवाओँ के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की।
- अधिकतर लोग AOA बोर्ड की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट नजर आए।
- AOA बोर्ड की कार्यशैली में पारदर्शिता के घोर अभाव के कारण लोगों ने उनकी नियत व आचरण पर प्रश्नचिन्ह लगाया।
- AOA बोर्ड के निर्णयों में निवासियों व एसोसिएशन के सदस्यों की सहभागिता नहीं होने के कारण लोग खासे व्यथित दिखे।
- AOA बोर्ड के ऐसे सदस्यों पर भी प्रश्न उठाया गया जो लोग या तो सोसाइटी से बाहर होने के कारण या सोसाइटी में रहते हुए भी AOA बोर्ड के Day-2-Day के कार्यों में कोई योगदान नहीं दे रहे हैं।
- निवासियों द्वारा, AOA बोर्ड मेंबर्स की जबाबदेही, पारदर्शिता, सहभागिता, कार्यशैली व चुनाव प्रक्रिया के संबंध में चर्चा हुई और तय हुआ कि इन पर टावर स्तर पर सभी निवासियों से राय ली जाएगी।
जनता GBM मीटिंग में उपस्थित 100+ सदस्यों द्वारा चर्चा में कुछ प्रस्ताव भी लाए गए जो निम्न है
प्रस्ताव-1: क्या आप एओए बोर्ड द्वारा चुनी गई मेंटेनेंस एजेंसी Abante की कार्यकुशलता से संतुष्ट हैं ?
Yes-4
No-95
NA-1
प्रस्ताव-2: क्या AOA बोर्ड को आय-व्यय का मासिक लेखा-जोखा निवासियों के साथ पारदर्शिता के साथ साझा करना चाहिए ?
Yes-99
No-1
NA-0
प्रस्ताव-3: क्या सोसाइटी में सेवा प्रदान करने वाले वेंडर्स के चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए ?
Yes-100
No-0
NA-0
प्रस्ताव-4: क्या सभी 10 AOA बोर्ड मेंबर्स के पोस्ट वाइज चुनाव की घोषणा जल्द से जल्द होने चाहिए जिससे अप्रैल-जून के बीच सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हो सकें ?
Yes-95
No-3
NA-2
निवासियों के बीच AOA पदाधिकारी पहुंचे मगर खुद निवासी बता कर जिम्मेदारियों से झाड़ा पल्ला, AOA अध्यक्ष ने नही उठाया फोन
इस आम सभा के दौरान वर्तमान एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी भी पहुंचे लेकिन उन्होंने खुद को मीटिंग के दौरान पदाधिकारी की जगह निवासी की हैसियत से बैठना बताया निवासियों का आरोप है की वर्तमान एसोसिएशन में इसी तरीके की जालसाजी के जरिए सवालों से बचने का उपक्रम किया जाता है । निवासियों के अनुसार नवंबर 2021 में चुनाव के बाद AOA का कार्यकाल शुरु हो गया था और अब 2023 मार्च होने के बावजूद अधिकारी पद का मोह छोड़ने को तैयार नहीं । जिससे यह प्रतीत होता है किए AOA पर वेंडर मैनेजमेंट को लेकर लगाए गए अनियमितताओं के आरोप में कुछ तो सच्चाई है वही इस प्रकरण पर AOA अध्यक्ष राजीव कुमार को एनसीआर खबर ने जब फोन करने की कोशिश की तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ । इस प्रकरण पर अगर राजीव कुमार आगे अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो एनसीआर खबर को फोन कर सकते हैं और उनके प्रतिउत्तर को अगले समाचार में प्रकाशित किया जा सकता है