सपा नेता जितेंद्र यादव के यहां पहुंची ED की टीम, लालू यादव के समधी हैं जितेंद्र यादव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छापा मारा। सपा नेता जितेंद्र यादव गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-15 में रहते हैं। शुक्रवार सुबह 8 बजे के बाद ईडी की टीम उनके निवास पर पहुंची। टीम के अधिकारियों ने पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के घर में अभी तक छानबीन कर रही है। कई दस्तावेजों खंगाले जा रहे हैं। पूरी कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रागिनी जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव की पत्नी हैं।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू के परिवार वालों के दिल्ली और बिहार स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें लालू की तीन बेटियों और राजद नेताओं का परिसर भी शामिल है। बताया गया है कि ईडी ने यह कार्रवाई जमीन के बदले नौकरी(Land For Job Scam) करने के मामले में की है।