राजनीति में नेता बिना मतलब के कुछ नही करते है । यूपी में इस बार जिला पंचायत के मद्दे नजर गाजियाबाद और नोएडा में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने शिवरात्रि और होली की शुभकामनाए देनी शुरू कर दी। दोनो ही जिलाे में भावी प्रत्याशियों ने अपने अपने विज्ञापनों के अवैध होर्डिंग लगवाने भी शुरू कर दिए है।
हालांकि इस में सभी राजनैतिक दल के नेता शामिल है लेकिन भाजपा के संभावित प्रत्याशियों की ओर से ज्यादा है ।
गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा दोनो जिला में मिलाकर लगभग 20 सीटो पर चुनाव होने है और भाजपा , कांग्रेस , समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी जैसे प्रमुख राजनैतिक दलों ने इस बार अपने अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर ली है । हालांकि भाजपा में सबसे ज्यादा दावेदार दिखाई दे रहे है और इसीलिए उनके भावी प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर भी दिखाई देने शुरू हो गया है । कहीं कोई श्री राम कथा करवा रहा है तो कहीं कोई सुंदर काण्ड।
मुद्दा बस एक ही है कि टिकट मिलने की दशा में प्रचार का समय काम ना रह जाए । गाजियाबाद में जहां एक वायक्ति समाज से अपनी बहु को जिताने में लगे है तो ग्रेटर नोएडा की 5 सीटो पर भी मुकाबला रोचक हो गया है । मात्र 5 सीटो के लिए क्षेत्र के सांसद , विधायक और जिला अध्यक्ष के बीच अपने अपने लोगो को टिकट दिलाने की होड़ शुरू हो चुकी है
हालाकि भाजपा में लखनऊ में बैठे सूत्र बता रहे है कि पंचायत चुनाव में को नेता अपने लोगो को टिकट दिला जाएगा उस का विधायक का टिकट भी कंफर्म भी समझा जाएगा।
ऐसे में सभी लोग होली और शिवरात्रि पर अपने अपने तरीके से शुभकामनाएं देने में लगा है और उसके लिए सोशल मीडिया से लेकर सड़को तक होर्डिंग बैनर लगने शुरू हो गए है