ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार रजिस्ट्री को लेकर बायर्स अपनी मांग उठाते रहे हैं बीते 10 हफ्तों से फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोवा के लोग भी हर रविवार अपना विरोध अलग-अलग तरीकों से ज्यादा रहे हैं । ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ही एक सोसाइटी में तो सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन करने पर बिल्डर ने मानहानि का नोटिस तक भेज दिया
अब इसी कड़ी में अजनारा होम्स सोसायटी में सोसाइटी की बच्ची समस्याओं दिन में रजिस्ट्री बेसमेंट पार्किंग फायर अलार्म सिस्टम किड्स प्ले एरिया के पूरा ना होने को लेकर निवासियों ने एमपी एमएलए के प्रवेश निषेध का पोस्टर लगा कर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है । जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2022 में दोनों जन प्रतिनिधि हाथ जोड़कर वोट मांगने आए थे और निवासियों ने भाजपा को वोट भी दिया था तभी आश्वासन दिया गया था कि जीतने के बाद उनकी सभी समस्याओं का समाधान करवाएंगे लेकिन जीतने के बाद नेताजी निवासियों की पहुंच से बाहर है
एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार अजनारा होम्स बिल्डर पर प्राधिकरण का ₹10 करोड़ बकाया है, साथ ही कई कार्य ही पूर्ण नहीं हुए है । जिसके चलते ही कुछ लोगों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है
सोसाइटी में लोगो ने कहा AOA के लिए नाम चमकाने का खेल
वही सोसाइटी के ही कुछ लोगों का कहना है । अपनी बात मनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों को रोकने के बैनर लगाना सही प्रथा नही है । इसके पीछे विपक्ष के नेताओं का भी हाथ हो सकता है , क्योंकि इस क्षेत्र मे सभी ने भाजपा को ही वोट दिया है । और यह फ्लैट्स की समस्याएं भी उन्हीं विपक्षी दलों की सरकारों के समय से चली आ रही हैं जिनको अब सही किया जा रहा है
ढाई हजार फ्लैट्स में कुछ लोगों की रजिस्ट्री या अभी बाकी है कुछ समस्याएं भी हैं लेकिन सोसाइटी में इस तरीके के बैनर लगाने से पहले लोगों की राय नहीं ली गई अचानक से एक दुनिया बैनर लगा दिया गया है ताकि लोगों को सोशल मीडिया पर चर्चा मिल सके हो सकता है कुछ लोग जो आने वाले दिनों में सोसाइटी की एसोसिएशन में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए ऐसे पब्लिसिटी स्टंट काम कर जाए ।