गाजियाबाद कोर्ट परिसर में एक बार फिर से तेंदुआ घुसने का समाचार आ रहा है सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया सभी वकील अपने चेंबर को छोड़कर बाहर आ गए वन विभाग और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गई ।
हफ्ते भर पहले भी दिखा था तेंदुआ
गाजियाबाद कोर्ट परिसर में इससे पहले 7 फरवरी को तेंदुआ दिखा था और कोर्ट परिसर में एक वकील और पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को जख्मी कर दिया था सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और उसने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तेंदुए को पकड़ लिया था जिसके बाद उसको सहारनपुर के जंगलों में छोड़ दिया था लेकिन अब एक बार फिर से कोर्ट परिसर में तेंदुआ घुसने की सूचना के बाद लोगों में भय का माहौल है