main newsएनसीआरनोएडा

नोएडा प्राधिकरण ने डीएससी रोड (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क पर बने गड्ढे 48 घंटे में नही भरे तो होगा आंदोलन

नोएडा डीएससी रोड (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) पर अधूरे भंगेल एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे की सड़क पर हुए गड्ढे अगर 48 घंटों में ना भरे गए तो वहां के व्यापारी प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे और आंदोलन शुरू कर देंगे । इन सब बातों को लेकर शुक्रवार को भंगेल सलारपुर व्यापार मंडल की ओर से धरना दिया गया । व्यापार मंडल ने प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी को अपना ज्ञापन सौंपा ।

बंद पड़े एलिवेटेड रोड का निर्माण आगे होता रहेगा, लेकिन उससे पहले एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़कों को साफ किया जाए। अवैध रेहड़ी-पटरी वालों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। सड़कों पर बने गड्ढों को भरा जाए, जिससे एलिवेटेड रोड के नीचे का रास्ता शुरू हो सके।

भंगेल सलारपुर व्यापार मंडल

स्मरण रहे कि इस एलिवेटेड फ्लाईओवर का कार्य बजट न होने के कारण ठप पड़ा हुआ है। इस निर्माण को पूरा करने के लिए सेतु निगम ने 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त डिमांड की है। इस फ्लाईओवर का काम ठप होने से कई सवाल उठ रहे हैं।

कई बार व्यापारियों की तरफ से नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को यहां की समस्याओं से अवगत करवाया जा चुका है। जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा गया है, लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मजबूरन उन्हें व्यापारियों के साथ धरना देना पड़ रहा है।

मनोज गोयल, अध्यक्ष व्यापार मंडल

व्यापारियों का कहना है कि भंगेल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट में लगातार हो रही देरी से भंगेल, सलारपुर, बरौला समेत ग्रामीण मार्केटों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। भंगेल शहर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रामीण मार्केट है। जिस पर दर्जनों गांव के लोग निर्भर हैं। इसका निर्माण समय-समय पर सुस्त पड़ जाता है। अथॉरिटी में बार-बार शिकायत करने के बाद भी किसी एक अधिकारी को प्रोजेक्ट से हटाकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। व्यापारियों ने कहा कि यदि काम में तेजी नहीं आई तो प्राधिकरण के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।

व्यापारियों की समस्याओं से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। कल से एलिवेटेड रोड के नीचे वाली सड़कों पर अवैध अतिक्रमण हटाने और गड्ढे भरने का काम शुरू करा दिया जाएगा।

श्रीपाल भाटी, डीजीएम नोएडा प्राधिकरण

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button