नोएडा डीएससी रोड (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) पर अधूरे भंगेल एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे की सड़क पर हुए गड्ढे अगर 48 घंटों में ना भरे गए तो वहां के व्यापारी प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे और आंदोलन शुरू कर देंगे । इन सब बातों को लेकर शुक्रवार को भंगेल सलारपुर व्यापार मंडल की ओर से धरना दिया गया । व्यापार मंडल ने प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी को अपना ज्ञापन सौंपा ।
स्मरण रहे कि इस एलिवेटेड फ्लाईओवर का कार्य बजट न होने के कारण ठप पड़ा हुआ है। इस निर्माण को पूरा करने के लिए सेतु निगम ने 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त डिमांड की है। इस फ्लाईओवर का काम ठप होने से कई सवाल उठ रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि भंगेल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट में लगातार हो रही देरी से भंगेल, सलारपुर, बरौला समेत ग्रामीण मार्केटों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। भंगेल शहर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रामीण मार्केट है। जिस पर दर्जनों गांव के लोग निर्भर हैं। इसका निर्माण समय-समय पर सुस्त पड़ जाता है। अथॉरिटी में बार-बार शिकायत करने के बाद भी किसी एक अधिकारी को प्रोजेक्ट से हटाकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। व्यापारियों ने कहा कि यदि काम में तेजी नहीं आई तो प्राधिकरण के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।