main newsएनसीआरदिल्लीराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४
मोदी के हमले से AAP को एक करोड़!

नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी जम्मू रैली में पहली बार आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तीन ‘एके’ हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि एक एके 47 राइफल है, दूसरे रक्षा मंत्री एके एंटनी हैं और तीसरे एके-49 हैं। एके-49 यानी दिल्ली में 49 दिन की सरकार चलाने वाले अरविंद केजरीवाल।
हालांकि, नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल पर चुनावी हमला बोला था, लेकिन इस बयान से केजरीवाल का नुकसान कितना हुआ, यह नहीं पता। लेकिन कुछ आर्थिक फायदा जरूर हो गया।
मोदी के बयान के तुरंत बाद ‘आप’ को मिलने वाली डोनेशन में इजाफा हो गया और 24 घंटों के भीतर पार्टी को एक करोड़ रुपए डोनेशन मिल गया। केजरीवाल के समर्थकों का कहना है कि, मोदी के बयान का ही असर है कि पार्टी को अचानक इतनी रकम मिली।