main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में 101 दिनों तक चला “नेकी का डब्बा फाउण्डेशन” का अभियान

विभिन्न सोसायटियों एवं संस्थानों के सहयोग से दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में 101 दिनों तक चला “नेकी का डब्बा फाउण्डेशन” का अभियान जिसके तहत जरूरतमंदों के बीच 11 हजार से अधिक कपड़े वितरीत किये गए।

इस अभियान का 101 दिन पूर्ण होने के साथ ही गर्मजोशी से इस रविवार स्थान अम्रपाली ड्रीम वैली के निर्माणाधीन प्रॉजेक्ट के सेवा बस्ती में समापन हो गया।

“नेकी का डब्बा फाउण्डेशन” का मुहिम आपकी उतरन किसी की जरूरत है नाम से सुरू हुआ यह अभियान 101 दिनों तक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ दिल्ली व एनसीआर के विभिन्न इलाकों में चला। इस दौरान लोगों के सहयोग से एकत्रित किये गए 11 हजार से अधिक कपड़ों को वितरीत किया गया।


नेकी का डब्बा अभियान एक शून्य निधि पहल है जो समय समय पर जरूरतमंदों के लिये किताबों, बर्तनों, कपड़ों आदि को पिछले कई वर्षों से वितरित करने का काम करता रहा है।

गिरीश शुक्ला, संयोजक “नेकी का डब्बा फाउंडेशन”


इसी क्रम में हर वर्ष नवंबर माह से गर्म कपड़ों को वितरीत करने का काम शुरू किया जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बस्ती प्रमुख रजत अग्रवाल की उपस्थिति में अभियान के अंतिम दिन टेकजोन IV स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी में कार्यरत मजदूरों व आस पास के गरीब लोगों के बीच कपड़े वितरित किये गए, इसी क्रम में योगा टीचर पूजा ठेनुआ द्वारा सभी बच्चों को योगा कराया गया और योगा के महत्व को भी बताया गया।

कमल किशोर, उर्वशी और संगीता ने बताया कि 101 दिनों के भीतर 11 हजार कपड़े वितरीत करने का लक्ष्य था लेकिन अभियान समाप्त होते होते 11 हजार से अधिक कपड़े वितरीत किये गए और इस वर्ष इस अभियान का समापन इस रविवार को हो गया।

Community Reporter

कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button