main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

नोएडा के शिल्प हाट में तीन दिवसीय चलने वाले उत्तर प्रदेश दिवस-2023 का हुआ भव्य शुभारंभ

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप आज जनपद गौतम बुद्ध नगर में नोएडा के शिल्प हाट में 24 से 26 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस 2023 का दादरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक तेजपाल नागर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा/ ग्रेटर नोएडा रितु माहेश्वरी एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारंभ किया गया।

उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के शुभारंभ अवसर पर ही जनपद के प्राधिकरणों के द्वारा नोएडा दादरी विधानसभा क्षेत्र में कराए गए कुल 258.70 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया, जिसमें नोएडा विधानसभा की 32.15 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 159.92 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास तथा दादरी विधानसभा क्षेत्र की 4.30 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 62.33 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के प्रथम दिन आज सांस्कृतिक कार्यक्रम, शास्त्रीय नृत्य शिव आराधना, अन्नदाता संवाद, उत्तर प्रदेश में निवेश बेरोजगार पर बौद्धिक परिचर्चा एवं महानुभावों का सम्मान जनपद के स्थानीय कलाकारों मैं ब्रह्मपाल नागर प्रसिद्ध रागनी गायक कलाकार के दल द्वारा तथा शासकीय कार्यक्रम एवं प्रमाण पत्र/पुरस्कार वितरण/ लोकार्पण किया गया।

नोएडा विकास यात्रा से संबंधित प्रदर्शनी, मुख्य बृज द्वार एवं निवेश द्वार पर लगाई गई गई। तीन दिवसो तक चलने वाले उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के अवसर पर प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा योजनाओं के संबंध में कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को अधिक से अधिक जानकारी एवं जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के द्वारा 85 स्टाल लगाए गए, ताकि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जो संकल्प है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थियों तक संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके उसको मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। आज कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर समाज कल्याण, खेल विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग तथा मुद्रा लोन के 60 लाभार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दादरी माननीय तेजपाल नागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप विगत दो हजार अट्ठारह से उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश में किए जा रहे विकास को बृहद स्तर पर प्रचारित करते हुए जन सामान्य को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। स्थापना दिवस के अवसर पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में प्राधिकरण एवं विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जो स्टाल लगाए गए हैं उनके माध्यम से आने वाले जन सामान्य को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम को भव्य स्तर पर आयोजित करने के लिए प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके प्रयासों की भव्य स्तर पर सराहना की गई।

इस अवसर पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने कहा कि औद्योगिक विकास की दृष्टि से जनपद गौतम बुद्ध नगर महत्वपूर्ण जनपद है उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश कराने के उद्देश्य से यह वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद के तीनों प्राधिकरण वृहद स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं इन्वेस्टर सम्मिट आयोजित होने से पूर्व ही जनपद के तीनों प्राधिकरण को ढाई लाख करोड़ का निवेश प्राप्त हो चुका है यह प्रयास प्रदेश के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा को मूर्त रूप प्रदान कर रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कहा कि नोएडा विकास प्राधिकरण को औद्योगिक दृष्टि विश्व स्तर पर लाने के पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए अपने अधीनस्थ एवं सहयोगी अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जनपद के लिए यह भी गर्व का विषय है कि आज जनपद के जिलाधिकारी सुहास एल वाई को लखनऊ में खेल में लक्ष्मण अवार्ड प्राप्त हुआ है इसके लिए जिलाधिकारी को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर स्तर पर आगे बढ़ रहा है उनके नेतृत्व में इस वर्ष को ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के रूप में मनाया जा रहा है और यह हमारे जनपद का सौभाग्य है कि जनपद को वृहद स्तर पर निवेश प्राप्त हो रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले 10 वर्षों में इस जनपद की अलग पहचान बनेगी और औद्योगिक विकास की दृष्टि से जनपद गौतम बुद्ध नगर विश्व के नक्शे में अलग प्रदर्शित होगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को भव्य रुप से जनपद में आयोजित करने के लिए सभी जनपद के अधिकारियों, प्राधिकरण के अधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों के प्रयासों की विशेष सराहना की।

आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस कमिश्नर रविशंकर छवि, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा मोनिका रानी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्रभास तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी गणमान्य नागरिक इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी एसबी सिंह के द्वारा किया गया

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button