भारत में मंदिरों आपदा के समय हमेशा अपने द्वार खोल दिए हैं कोरोना महामारी में भी हर मंदिर ने भारत में अपने अपने हिसाब से लोगों की मदद की है ऐसे में जब श्री राजमाता झंडेवाली मंदिर की ओर से मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान में इफ्तार और शहरी के लिए राशन देने की खबर आई तो लोगों ने इसकी तारीफ ही की।
मंदिर के संस्थापक सदस्य राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि जिस कार्य में दयाभाव न हो वह धार्मिक नहीं हो सकता। कोरोना संकट के कारण लोगों को रोजा रखने में दिक्कत हो रही थी, यह बात जब उन्हें और मंदिर के सदस्यों को पता चली तो उन्होंने लोगों को रोजा व सहरी का सामान दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इफ्तारी और सहरी की दिक्कत है उनके लिए मंदिर हमेशा खुला है।
ये न्यूज़ ब्रह्ममब्रांडस्टूडियो फीड से ली गयी है I एन सी आर खबर टीम ने इसे एडिट नहीं किया है