क्या स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते थे ? सूत्रों के अनुसार ऐसे ही जानकारी निकल के आ रही है और इसके बाद माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव में कोल्ड वार चल रही है
सूत्रों के अनुसार यह माना जा रहा है कि कार्यकारिणी की बैठक में स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने का बात कही थी लेकिन अखिलेश यादव ने इसको मना कर दिया और नरेश उत्तम पटेल को यह दोबारा प्रदेश की कमान सौंप दी
चुनाव हार गए थे स्वामी मौर्य
पार्टी के सूत्रों का मानना है कि चुनाव हारने के बाबजूद स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाने को अखिलेश यादव एक बार तैयार भी हो गए थे । पार्टी के कार्यकारिणी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उत्तम पटेल की कार्यशैली से नाराज थे और चाहते थे कि उनकी जगह कोई और प्रदेश अध्यक्ष बने हैं लेकिन नरेश तुम पटेल की जगह कहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ना बन जाए इस बात को लेकर भी पार्टी में अंदर ही अंदर विरोध हुआ और फिर पार्टी के बड़े नेता रामगोपाल यादव ने यह कहा कि उनकी जगह इससे तो नरेश उत्तम पटेल को ही बना दिया जाए आपको बता दें मौर्य पहले भी हिंदू धर्म के खिलाफ कई विवाद चल बयान दे चुके हैं जिसके कारण समाजवादी पार्टी हिंदू समाज के वोटर्स के निशाने पर रहती है ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य की जगह फिर से नरेश पटेल को ही प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया
तुलसीदास जी और श्री राम चरित मानस पर दिए बयान से दुखी हैं अखिलेश
जानकारी के अनुसार तुलसीदास जी और श्री रामचरितमानस पर लगातार आ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर अखिलेश यादव भी अब दुखी हो गए हैं माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की हरकतों से अखिलेश यादव काफी परेशान हैं और आज उनको लेकर कुछ घोषणा भी कर सकते हैं पार्टी के सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव को कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की जा रही बयानबाजी को लेकर चिंता जताई है और माना है कि इसका असर पार्टी के खिलाफ जा सकता है । ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही है कि शायद अखिलेश यादव इस मामले को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे