ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-1 की सोसायटी ऐस सिटी के 2000 से अधिक परिवार दयनीय स्थिति में रहने को मजबूर हो गये हैं I अरुण गुप्ता (निवासी ऐस सिटी) ने बताया कि यह बहुत ही दुःखद है की आइडियल रियलटेक (मेंट्नेन्स एजेन्सी) और ऐस इंफ्राटेक (बिल्डर) दोनो ही निवासियों द्वारा बार बार की जा रही शिकायतों पर भी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। उन्होंने आगे बताया की बाथरूम में बिना STP की प्रॉसेसिंग किए गन्दा पानी सप्लाई किया जा रहा है जो बहुत ही दुर्गंध युक्त है इस कारण बाथरूम में खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है, स्वीमिंग पूल में पानी भरे होने से मच्छर पैदा हो रहें है जिससे डेंगू और मलेरिया फैलने का ख़तरा बहुत बढ़ गया है, बंदर और कुत्ते कभी भी किसी भी निवासी पर धावा बोल देते हैं, इन सबकी कई बार शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं है।
इसमें आगे जोड़ते हुए नितिन कुमार ने बताया कि भारी भरकम मेंटेनेन्स चार्ज देने के उपरांत भी सोसाइटी की ख़स्ता हालत है, सोसायटी के बहुत से निवासी लगातार इन सब समस्याओं की शिकायत मेंट्नेन्स से करते रहते है पर मेंट्नेन्स और बिल्डर दोनो ही कान में तेल डाल कर बैठे हैं और आम निवासी अपनी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा देने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
इस सब से तंग आ कर विवेक श्रीवास्तव “विक्कू”के साथ सभी सोसायटी के निवासियों ने ग्रे. नो. अथॉरिटी को ट्वीटर के माध्यम से संपर्क किया तो उन्होंने गोल मोल जबाव देते हुए कहा की आप अपनी सोसाइटी की RWA/ AOA से सम्पर्क करें।
वही एक निवासी अनूप पाण्डेय ने बताया की हमारी सोसायटी में बिल्डर ने अभी तक AOA नहीं बनाया है और न ही सोसायटी निर्माण के सारे कार्य पूरे कराने के बाद कोई सर्टिफ़िकेट उपलब्ध कराया गया है। मेंट्नेन्स न तो बाक़ी बचे कार्य ही पूरे करा रहा है और न ही सुरक्षा और अन्य बुनियादी ज़रूरतों में सुधार ही कर रहा है। सोसायटी के निवासियों ने डाइरेक्ट बिजली कनेक्शन के लिए NPCL की निर्धारित शर्तों को पूरा करते हुए ऐप्लिकेशन दिया था पर मेंट्नेन्स व बिल्डर का उचित सहयोग न मिल पाने की स्थिति में यह योजना भी अधर में अटकीं हुई है जिस कारण निवासियों के लिए सस्ती बिजली दूर की कौड़ी है।
सोसायटी निवासी नरेश जिंदल ने बताया कि निवासियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए वो एक मुहीम भी चला रहे हैं, उन्होंने बताया कि इन सब के बारे में वह बिल्डर को भी बहुत सारी शिकायतें भेज चुकें है पर जैसा कि मेंट्नेन्स एजेन्सी बिल्डर द्वारा ही स्थापित की गई है इस वजह से कभी भी किसी शिकायत का समाधान नहीं मिला
वहीं इस मामले में एनसीआर खबर ने जब ऐस सिटी के मैनेजर मयंकऔर GM समरजीत से बात की तो उन्होंने बताया की उन्होंने इस समस्या के लोगो को ट्वीटर पर रिप्लाई दे दिया है I एनसीआर खबर को भेजे इस ट्वीट के अनुसार सोसाइटी में ऐसी समस्या नहीं पाई गयी है
Dear Residents of Ace City,
— ACE CITY MAINTENANCE (@idealrealtech) July 11, 2020
This is to bring to your notice that the flushing water has been tested by the maintenance team and no problems were found. pic.twitter.com/HpavAEoh0B
ऐसे में मेंटिनेंस टीम और निवासियों में कौन सही है ये फ़ैसला बड़ा मुश्किल हो गया है
सिटिजन कोना में एनसीआर के लोग अपनी समस्याए हमें भेज सकते है जिनको हम यहाँ प्रकाशित करेंगे I