main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

ग्रेनो वेस्ट में हाईराइज की सबसे बड़ी समस्या पर अथार्टी की कब खुलेंगे आंखे : 14th एवेन्यू सोसायटी में फंसी लिफ्ट, झटके से रुकने से मौजूद मोहित दरवारी के हाथ और पैर में चोट,

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राधिकरण ने बड़े-बड़े प्लॉट बेचकर हाई राइज बिल्डिंग तो खड़ी कर दी मगर उनके नियामक और प्रबंधन को किस तरीके से लागू किया जाए उसका ध्यान शायद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ को नहीं है। हालत ये है कि ग्रेनो वेस्ट में दिन हाई राइज सोसायटी ओं में लिफ्ट में फंसने की घटनाएं सामने आती रहती हैं अब गौड़ सिटी की सोसाइटी में एक व्यक्ति के लिफ्ट में फसने से चोट लगने की जानकारी आई है


गौर सिटी 2 में 14th एवेन्यू की फ्लैट निवासी एकता सक्सेना ने मीडिया को बताया बताया कि सुबह लगभग 7 बजे उनके पति मोहित दरबारी अपने कार्यालय जाने के लिए एम टावर सिंगल रेजिडेंट लिफ्ट को 15वीं मंजिल से भूतल तक ले जाने के लिए गए, लिफ्ट दूसरी और पहली मंजिल के बीच भारी झटके के साथ फंस और मोहित एक तरफ फर्श पर गिर गए, उनका बैग और मोबाइल दूसरी तरफ गिर गया और लिफ्ट में पूरी तरह से अंधेरा हो गया। इससे उसका दाहिना हाथ किसी धातु के हिस्से के संपर्क में आ गया और भारी खून से लथपथ हो गया, पूरी तरह से अंधेरा होने के कारण वह कुछ भी समझ नहीं पा रहें थे


अलार्म बजाने के बाद और लिफ्ट में दिए गए कई नंबरों से संपर्क करने के बाद उसे लिफ्ट ऑपरेटर द्वारा बचाया गया क्योंकि उसने लिफ्ट से पहली मंजिल पर कूदने के लिए कहा था क्योंकि लिफ्ट दूसरी से पहली मंजिल के बीच फंस गई थी। इससे उनके बाएं पैर में चोट लग गई। उसने कई बार व्हाट्सएप और कॉल के जरिए एफएम से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं आया।


गौर सिटी 14th के निवासियों के अनुसार यहां मूल भूत सुविधाओं कि कमी है जिसको लेकर फैसिलिटी मैनेजर राहुल त्यागी से उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर नीलम सिंह व आर०पी० सिंह समेत कई सोसाइटी निवासी उपस्थित रहे ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button