विधायक तेजपाल नागर बने विधानमंडल दल के सचेतक

नगर विधायक तेजपाल नागर को भाजपा विधानमंडल दल का सचेतक बनाया गया है। जेवर से विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बधाई देते हुए बताया

अपने साथी दादरी विधायक श्री @tejpalnagarMLA को @UPVidhansabha में @BJP4UP विधानमंडल दल का सचेतक बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

विधायक को सचेतक बनाए जाने पर बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया , आदित्य भटनागर, प्रशान्त शुक्ला, प्रियंका भाटी राणा आदि ने हर्ष जताया है।