नोएडा की क्लियो काउंटी सोसाइटी में घरेलू सहायिका को बंधक बनाकर उत्पीड़न के मामले में बुधवार को पुलिस ने आरोपी वकील शेफाली कॉल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया । मेडिकल और पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट की धारा जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू की है
क्या था प्रकरण ?
मूल रूप से मथुरा के रहने वाले पदम सिंह ने 3 दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो के बाद पुलिस में शिकायत की थी कि उसकी 20 वर्षीय बेटी अनीता नोएडा में क्लियो काउंटी में रहने वाली शेफाली कॉल के घर काम करती थी उसकी 6 महीने के कार्य का अनुमान 31 अक्टूबर को समाप्त हो गया था इसके बावजूद वह जबरदस्ती काम करवा रही थी शिकायत में आरोप लगाया गया कि वह अनीता को मारती पीठ दी थी इसके साथ ही 2 दिन पहले लिफ्ट से जबरदस्ती घर में ले जाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाई और बुधवार देर रात को महिला को गिरफ्तार कर लिया
जानवरो पर बोलने वाली पंखुड़ी पाठक अपनी सोसाइटी में गरीब लड़की के साथ हुए अत्याचार पर चुप
वही शहर में कुत्तों के मामले में कहीं भी कोई घटना होने पर सोशल मीडिया पर लिखने वाली और नोएडा कांग्रेस से mla kaa चुनाव लड़ चुकी पंखुड़ी पाठक अपनी ही सोसाइटी में हुए एक गरीब लड़की के साथ हुए इस अत्याचार पर शांत है अक्सर देखा गया है कि सोसाइटी के हाईप्रोफाइल मामलों में जुड़ी महिलाओं के मामले में पंखुड़ी पाठक शांत नजर आते हैं जबकि जहां आवारा कुत्तों के मामले में आम आदमी जुड़ा होता है वहां उसके खिलाफ हो जाती हैं शायद यही उनकी राजनीति है । शायद कुछ राजनेताओं के लिए गरीब लड़की के साथ अत्याचार के मुकाबले कुत्तों की लड़ाई लड़ना जायदा महत्वपूर्ण है