ग्रेटर नॉएडा में लिफ्ट ख़राब होने की समस्याए समाप्त होने का नाम ही ले पा रही है यहाँ हर महीने किसी ना किसी सोसाइटी में ऐसे हादसे होते ही रहते है जिससे लोगो की जान सांसत में आ जाती है I बीते दिनों गौर सिटी में लिफ्ट में लोगो के फंसने का मामला सामने आया था अब नया मामला पंचशील हायनिश का है जिसमे लिफ्ट के ख़राब होने पर एक माँ और उनकी बेटी ६ से ७ मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे I जानकारी के मुताबिक़ टावर १० में रहने वाले सुधाकर की पत्नी अपनी बेटी के साथ बिजली जाने के समय लिफ्ट में फंस गयी I टेकनीशियन के अनुसार लिफ्ट का औतोमैतिक सिस्टम सही से काम नहीं किया जिसके चलते वो बीच में ही रुक गयी I
लोगो ने पंचशील में लगभग ३ घंटे तक बिजली ना होने पर परेशानी का सामना भी किया I उस समय सभी लोग सीढ़ियों के जरिये अपने घरो तक पहुंचे I बच्चो के स्कुलो की छुट्टी होने के समय के कारण ये स्थिति ज्यदा भवायह हो गयी I
पंचशील हायनिश के लोगो का आरोप है की बिल्डर का ध्यान सिर्फ कर्शियल एक्टिविटी चलाने पर रहता है , उन्होंने मेंटिनेंस जीएम संजीव सिन्हा पर आरोप लगते हुए कहा वो लोगो के साथ मीटिंग तक करना नहीं चाहते यहाँ तक की पुलिस के कहने के बाजूद आज तक लिफ्ट और बाकी जगह आज तक CCTV भी नहीं लगा पाए है