ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी ओं में लिफ्ट और कुत्तों की समस्याओं के बाद पानी एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है सोसायटी ओं में पंप खराब हो जाने की समस्या के बाद पानी के लेकर तरसना इन सोसाइटी के वासियों के लिए आम बात हो चुकी है ऐसे ही घटना खुद को सर्वश्रेष्ठ मेंटेनेंस देने का दावा करने वाली निराला एस्टेट सोसाइटी में रविवार रात से शुरू हुई । सोसाइटी निवासियों के अनुसार बिल्डर ने प्राधिकरण के पंप के खराब होने की जानकारी कहकर पल्ला झाड़ लिया जिसके बाद कल सुबह होते होते स्थिति बेकाबू हो गई। लोग बिल्डर और मेंटिनेंस के अधियारियो से से लगातार एप्रोच करते मगर कोई परिणाम नहीं दिखा । लोगो द्वारा प्राधिकरण से शिकायत के बाद टैंकर से पानी शुरू हुआ लेकिन स्थिति में बड़ा सुधार नहीं हुआ । देर शाम लोगों द्वारा हंगामा के जाने के बाद बिल्डर ने अपने टैंकर से भी पानी भरवाने शुरू किए खबर लिखे जाने तक पानी की समस्या वैसे ही थी
बिल्डर ने प्राधिकरण का पंप खराब होने की बात कहकर जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला
शनिवार रात से शुरू हुई समस्या को बिल्डर द्वारा प्राधिकरण के पंप खराब होने से पानी ना आने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेने की बात सामने आई है निराला स्टेट के निवासियों के अनुसार शनिवार रात से पानी की समस्या शुरू होगी शुरू हुई लेकिन तब तक पंप खराब होने की कोई जानकारी नहीं थी सुबह प्राधिकरण के पंप खराब होने की जानकारी आई लेकिन बिल्डर एक नाम से बैठा और उसने पानी की कोई व्यवस्था नहीं कि लोगों ने प्राधिकरण को अप्रोच किया तो जो टैंकर वहां से आए बस उन्हीं के भरोसे बिल्डर बैठा था शाम को जब लोग ऑफिस से आए और लोगों ने हंगामा किया तब जाकर स्थिति में कुछ सुधार हुआ ।
सिर्फ एक मोटर खराब, 75 प्रतिशत पानी की सप्लाई जारी , प्राधिकरण का दावा
वही प्राधिकरण के कर्मचारियों के अनुसार बिल्डर निराला स्टेट बिल्डर का दावा झूठा है उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 4:00 बजे एक मोटर खराब हुआ जिसके कारण पानी की सप्लाई पर असर पड़ा मगर पानी की सप्लाई 75 परसेंट जारी है और लगातार निर्बाध रूप से दी जा रही है एक मोटर को मंगलवार सुबह तक सही कर लिया जाएगा खबर लिखे जाने तक मोटर को बाहर निकाल लिया गया था । प्राधिकरण के अनुसार पंप स्टेशन पर एक मोटर खराब होने से दो सोसायटी ओं की पानी की आपूर्ति पर असर पड़ना था प्राधिकरण ने संज्ञान में आते ही सुबह से ही दोनों सोसाइटी निराला एस्टेट और स्प्रिंग मीडोज में टैंकर भेजने शुरू कर दिए थे । बिल्डर द्वारा सूचित करने के नाम पर उन्होंने बताया कि स्प्रिंग मिलो से ऑफिशल जानकारी हमारे पास आई थी और उसके बाद ही हमने दोनों सोसायटी उम्र टैंकर भेजने शुरू करें लेकिन निराला एस्टेट की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई बल्कि वहां जाकर खुद प्राधिकरण के कर्मचारियों ने स्थिति को देखा और टैंकर भेजने का निर्णय लिया ।
राजनैतिक संरक्षण का लाभ उठा रहा है बिल्डर, लोगो का आरोप
प्राधिकरण और लोगों से बातचीत करने के दौरान यह बात निकलकर आई के बिल्डर अपने राजनीतिक संरक्षण का फायदा लोगों के साथ लापरवाही और प्राधिकरण के अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए लगातार करता है । कदाचित यही कारण रहा की रविवार रात से पानी की समस्या शुरू होने के बावजूद बिल्डर ने कोई गंभीरता नही दिखाई ।