नोएडा फिर आवारा कुत्तों ने किया एक वयक्ति को घायल, बिसरख सीएचसी में प्रतिदिन 30 घटनाए दर्ज
गौतम बुध नगर जिले में सोमवार को 2 जगह कुत्ते काटने की घटनाएं प्रकाश में आई है । नोएडा के सेक्टर 71 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट के निवासी लक्ष्मण सोनी के पीछे आवारा कुत्ते पड़ गए बचाओ की प्रक्रिया में लक्ष्मण सोनी घायल हो गए । सोसाइटी निवासियों आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक पर रोष जाहिर किया लोगों का कहना है कि सोसाइटी में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है
वही बिलासपुर के जानीपुरा गांव में एक कुत्ते ने प्रदीप शर्मा नामक दुकानदार को काट लिए । जानकारी के अनुसार कुत्ता प्रदीप शर्मा की दुकान में घुस गया और उसे काट लिया । लोगो ने प्रदीप को कुत्ते से बचाया और अस्पताल में लेजाकर उपचार करवाया ।
जिले के बिसरख मंडल के सीएचसी में प्रतिदिन औसतन 30 केस आने की जानकारी मिली है । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें अधिकांश कुत्ते काटने की घटनाएं होती हैं कुछ बंदर काटने की भी होती है ।