बच्ची की मृत्यु प्रकरण में डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ पर हुआ केस दर्ज
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक निजी अस्पताल में एनएसथीसिया की ओवरडोज से डेढ़ साल की बच्ची की मृत्यु के मामले में beta2 कोतवाली में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ केस रजिस्टर किया गया है बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने इलाज में लापरवाही से मृत्यु होने के मामले की जांच शुरू कर दी है हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है ।
क्या है घटना ?
ग्रेटर नोएडा में घर पर खेलते हुए बच्चे को चोट लग गई थी जिसको वहां के एक निजी अस्पताल में सोमवार को ले जाया गया जहां डॉक्टर में पट्टी कर दी थी और सर्जरी की सलाह दी । जिसके बाद पिता ने 60 हजार रुपए भी जमा किए । इलाज के उपचार के दौरान ही डेढ़ साल की बच्ची की मृत्यु हो गई थी परिजनों का आरोप है कि एनएसथीसिया की ओवरडोज से बच्चे की मृत्यु हुई है
एनएसथीसिया की ओवरडोज से मृत्यु का दूसरा केस
ग्रेटर नोएडा में अस्थि सिया से मृत्यु का यह दूसरा मामला है इससे पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी एक महिला की मृत्यु एनएसथीसिया की ओवरडोज के कारण ही सामने आई थी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक आईवीएफ सेंटर पर महिला को एनएसथीसिया दिया गया था जिससे महिला का ब्रेन डेड हो गया था जिसके बाद महिला को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ अस्पताल में एडमिट कराया गया था 6 दिन इलाज चलने के बाद महिला की मृत्यु हो गई थी उस मामले में भी संबंधित डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया था और कुछ महीने महीने चली जांच के बाद आईवीएफ सेंटर बंद करा दिया गया था