main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

सावधान,ग्रेटर नोएडा में भी हो रहा लव जेहाद का खेल, धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम में शाहबेरी से तीन गिरफ्तार

थाना बिसरख पुलिस द्वारा दुष्कर्म व 5(1)उ0प्र0 विधि विरूध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के अभियोग में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं । ग्रेटर नोएडा जैसे शहर में लव जिहाद की आहट से लोगों को सावधान होने की चेतावनी दी जा रही है जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक जिम संचालक ने नाम और धर्म छुपा कर पहले एक शादीशुदा महिला को से नज़दीकियां बड़ा कर उसके साथ दुष्कर्म किया फिर उसे अपने जिम में संचालक बना दिया और उसके बाद यौन शोषण करने लगा महिला को उसके धर्म का पता लगने के बाद आरोपी ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और मामला आगे बढ़ने पर 10000000 रुपए का ऑफर दिया और धमकाने लगा इसके बाद पीड़िता ने बुधवार को बिसरख थाने में शिकायत दी और पुलिस ने केस दर्ज कर शाबरी निवासी इंतजार खान उसके पिता अब्बास अली और भाई सोहेल को गिरफ्तार कर लिया

थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 859/2022 धारा 328/376/342/323/506/120बी भादवि व 5(1)उ0प्र0 विधि विरूध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत है । अभियुक्तगण मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे थे ।

बिसरख पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों द्वारा थाना स्थानीय के चौकी क्षेत्र शाहबेरी में एएसआर जिम चलाया जा रहा है जिसमें मुकदमा वादिया को महा जून में जिम में मैनेजर की नौकरी दी और अभियुक्त इन्तजार द्वारा अपना नाम सोनू बताकर अन्य प्रलोभन देकर और शादी का झाँसा देकर बहला फुसलाकर जूस में नशायुक्त पदार्थ पिलाकर अभियुक्त इन्तजार मुकदमा वादिया के साथ दुष्कर्म किया और 5(1)उ0प्र0 विधि विरूध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम कराने में अभियुक्त की मदद अभियुक्त के पिता व अभियुक्त के भाई ने की ।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली महिला का पति नोएडा का की एक कंपनी में काम करता है दंपत्ति का एक 10 साल का बेटा भी है महिला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जिम में जनवरी माह से एक्सरसाइज के लिए जाने लगी जिम संचालक इंतजार खान ने महिला को अपना नाम सोनू बताया आरोपी ने अपना धर्म भी छुपाया और जून माह में महिला को जिम का मैनेजर बना कर उससे नज़दीकियां बना ली आरोपी ने महिला को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा इसी बीच महिला को उसका असली नाम पता लग गया और वहीं से विवाद शुरू हुआ। उधर इंतजार खान से करीबी का पता चलने पर उसका पति काफी नाराज हुआ था और वह अपने 10 साल के बेटे को लेकर पीड़िता को छोड़कर चला गया जिसके बाद आरोपी ने गाजियाबाद में किराए का फ्लैट लेकर महिला के साथ रहना शुरू कर दिया आरोप लगने पर महिला ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो आरोपी ने पीड़िता को 10000000 रुपए की पेशकश की ।

शादीशुदा महिलाएं जिम और सैलून में आकर्षक लडको से दोस्ती में बहक रही

वही इस मामले पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शादीशुदा महिलाओं द्वारा प्रेम प्रसंगों की घटनाएं कोई नई नहीं है अक्सर बाहर से आई महिलाएं यहां सैलून और जिम में एक्सरसाइज के नाम पर लड़कों के साथ बहक जाती हैं और अपना घर बर्बाद कर लेती हैं इसी का फायदा अब लव जिहाद के नाम पर उठाया जा रहा है ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button