कोरोना से बचाब के लिए विधायक तेजपाल नागर ने निजी बचत खाते से सरकार को दिए एक लाख रुपये

कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव दादरी विधायक तेजपाल नागर ने निजी बचत खाते से एक लाख रुपये की धनराशि सरकार को दी है जिससे ज़रूरतमंद लोगों को बचाव के उपकरण मुहैया कराए जा सके विधायक ने लोगो से अपील की कि समस्त विश्व पर आए इस संकट के समय में सभी अपनी सामर्थ्य के अनुसार लोगों की मदद करे