ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी में फ्लैट से गिरी महिला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी के B 3 टावर में रात 2.30 अपने फ्लैट से महिला के गिरने का समाचार है । जिसके बाद महिला की मृत्यु हो गई सूचना के बाद पुलिस ने सबको मोर्चरी में रखवा दिया है। आरंभिक जानकारी के अनुसार महिला अपने परिवार के साथ रहती थी ।
पुलिस के अनुसार मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली 67 वर्षीय सुदेशना जानी अपनी बेटी और दामाद के साथ चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी में रह रही थी उनके बेटी और दामाद एक बैंक में नौकरी करते हैं परिवार के अनुसार महिला पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में थी और उनका चिकित्सीय उपचार चल रहा था मंगलवार रात को उन्होंने बीपी की ओवरडोज ले ली थी जिसके प्रभाव में तड़के वृद्ध महिला ने लगभग 2:30 बजे 22 मंजिल से छलांग लगा दी जमीन पर गिरते ही उनकी मौत हो गई सूचना पाकर पुलिस पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार दूसरे दिवस हुई आत्महत्या की घटना, 3 दिननोआहके गाजियाबाद में रेडिसन ब्लू के मालिक ने की थी आत्महत्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार दूसरे दिवस यह किसी महिला द्वारा आत्महत्या की गई है। कल भी इको विलेज 3 सोसाइटी में रहने वाली महिला श्वेता यादव भी रात 3.30 बजे अपने फ्लैट से शराब के नशे गिर गई थी । श्वेता “टेडी उंगली” नामक एक पोर्टल में संपादक थी जबकि उनके पति टीवी 9 भारतवर्ष में चीफ सब एडिटर थे । दोनो का महज 3 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था । वहीं 3 दिवस पूर्व गाजियाबाद स्थित होटल रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन ने अपने खेल गांव स्थित फ्लैट में जाकर आत्महत्या कर ली थी उनके पुत्र को उनका शाम नए फ्लैट में पंखे से लटकता मिला था । बताया जा रहा है वायवसाय में 300 करोड़ से ज्यादा का कर्ज होने के कारण उन्होंने ये फैसला लिया था ।