शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 122 में रहने वाले कारोबारी परिवार के लिए बुरा समाचार आया । जानकारी के अनुसार लखनऊ एक्सप्रेस पेपर स्टेशन क्षेत्र में नोएडा के सेक्टर 122 में रहने वाले कारोबारी दंपत्ति और उनके बेटे समेत चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई पुलिस ने कटर मशीन से कार के कुछ हिस्सों को काट कर शव को बाहर निकाला
पुलिस के अनुसार नोएडा सेक्टर 122 के बी ब्लॉक में बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी राजेश कुमार पांडे उनकी पत्नी रीमा और बेटा दीपक इटावा के 1 दिन स्थित अपने गांव बरेला जा रहे थे कार को मैनपुरी निवासी विनय यादव चला रहे थे अचानक 11:30 बजे झपकी आने के कारण उनकी कार डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी तरफ से लखनऊ से दिल्ली जा रही टाटा सफारी से टकरा गई इसके कारण कार में सवार चारों लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई।
सेक्टर 122 के निवासियों के अनुसार राजेश कुमार पांडे सेक्टर 122 में 3 वर्ष से रह रहे थे । सेक्टर में उनके 2 भूखंड हैं जिनमें एक पर वह घर बनाकर रहते थे उनके परिवार में पत्नी एक बेटा और दो अविवाहित बेटियां हैं
दूसरी तरफ से आ रही टाटा सफारी में धामपुर शुगर मिल में उपाध्यक्ष प्रशांत तिवारी उनकी पत्नी ममता पुत्र प्रशस्त पुत्री महक सा के साथ उनके एक रिश्तेदार विवेक पांडे और सफारी चालक दीपक भी घायल हो गया