
प्रेस विज्ञप्ति । बरनवाल वैश्य सभा दिल्ली के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ । समाजसेवी शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि इस चुनाव में फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा एवं पूरे दिल्ली के बरनवाल परिवारों ने अपने मत डाले ।
इसमें दिल्ली एनसीआर के बरनवाल परिवार के लोगों बढ़ चढ़कर मतदान किया । बरनवाल समाज दिल्ली, एनसीआर के क्षेत्र एवं समाज के बिकास के लिए निरंतर कार्य करती रहती हैं ।

ये है विजयी कार्यकारणी
अध्यक्ष पद पर उमेश कुमार बरनवाल, महासचिव पर कैप्टन हर्षवर्धन बरनवाल, कोषाध्यक्ष पर वीरेन्द्र बरनवाल, उपाध्यक्ष पर आनंद प्रकाश एवं सचिव पर जयप्रकाश बरनवाल एवं कार्यकारिणी सदस्यों में अमित कुमार, नरेश बरनवाल, राजेश बरनवाल, संजय तरुण, सुरेन्द्र कुमार, विभा लाल विजय हुई ।