तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया है. फिलहाल संदीप गोयल को पुलिस हेड क्वार्टर के साथ अटैच किया गया, जबकि स्पेशल सीपी संजय बेनीवाल को तिहाड़ का नया डीजी बनाया गया. ये आदेश दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने जारी किए हैं
जानकारी के मुताबिक डीजी संदीप गोयल की देखरेख में महाठग सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में विलासितापूर्ण जीवन का आनंद ले रहा था. सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में 81 से ज्यादा जेल अधिकारी दिल्ली पुलिस की जांच के घेरे में हैं. आरोप है कि सुकेश उन्हें रिश्वत दे रहा था.
सुकेश ने पत्र में लिखा था कि दो-तीन महीने में लगातार दबाव बनाकर मुझसे कुल 10 करोड़ रुपए निकाले गए. ये सभी पैसा कोलकाता में मंत्री सत्येंद्र जैन के खास एसोसिएट चतुर्वेदी ने कलेक्ट किया. टोटल 10 करोड़ रुपए सत्येंद्र जैन और 12.50 करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को, बतौर प्रोटेक्शन मनी दिए थे.