भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील पंडित ने उठाये नोएडा पुलिस पर सवाल
गौतम बुध नगर में लगातार बढ़ते अपराध और उन पर पुलिस की सख्त कार्यवाही ना होने के बाद पुलिस कमिश्नरेट और कमिश्नर आलोक सिंह आम लोगो के साथ साथ भाजपा नेताओं के निशारे पर आ गए हैं । भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा और कार्यकर्ता संचित शर्मा पर हुए हमले के बाद पुलिस की कोई कार्यवाही ना होती देख जहां एक और भाजपा के तमाम ब्राह्मण नेता लखनवाली गांव में पंचायत में शामिल हुए वहीं ग्रेटर नोएडा मंडल अध्यक्ष सुनील पंडित ने भी सोशल मीडिया के जरिए पुलिस कमिश्नरेट और उनके व्यवस्था पर सवाल उठाए है । हालांकि लोगो ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवालों को योगी सरकार पर भी सवाल माना है ऐसे में माना यह जा रहा है कि क्या भाजपा के नेता खुद ही योगी सरकार द्वारा कानून व्यवस्था के दावे को नकारने लगे हैं और उसका विरोध करने लगे हैं

सुनील पंडित ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जहा दो दिन पहले माo मुख्यमंत्री जी ने गौतम बुध नगर में कानून व्यवस्था,गुंडाराज को लेकर जनसभा को संबोधित की था वही आज भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा व संचित पंडित,सिंगा (कार्यकर्ता) पर जानलेवा हमला हुआ है मा.कारवाई कब होगी । उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी एवं दो अन्य कार्यकर्ताओं पर हुए जानलेवा हमले के संदर्भ में क्या पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था के अंतर्गत जहां कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित करने हेतु 9-9 IPS पुलिस अधिकारी कार्यरत हैं,

वहाँ अपराधियों को चिन्हित करने, पकड़ने में नाकाम एवं असहाय हो रही है जनपद गौतम बुध नगर की पुलिस ?
यक्ष प्रश्न:- यदि सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ही इतनी दुःखद घटना घटित होने के पश्चात भी जनपद गौतम बुध नगर की पुलिस असहाय एवं अक्षम साबित हो रही है,

तो सामान्यजन के मन मस्तिष्क में उत्पन्न हो रहे अविश्वास, डर एवं भय के वातावरण के उत्पन्न होने की इस स्थिति में जनता के पुलिस पर से उठ रहे भरोसे के लिए दोषी कौन !
भाजपा नेता और ग्रेटर नोएडा के मंडल अध्यक्ष सुनील पंडित के इस पोस्ट के बाद लगा कि सोशल मीडिया पर इसको ब्राह्मण समाज के नेताओं द्वारा पुलिस कमिश्नर पर आक्रमण माना जा रहा है। वही ब्राह्मण समाज के नेताओं द्वारा पुलिस कमिश्नर पर सवाल उठाने को लेकर क्षत्रिय समाज के भी कुछ नेताओं द्वारा इसको जातिवादी रंग दिया जा रहा है ऐसे में सवाल यह हो रहा है कि क्या भाजपा के नेता ही ब्राह्मण क्षत्रिय समाज के ठेकेदार बनकर जिले की राजनीति जातीय रंग दे रहे हैं । ऐसे में क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या इसको लेकर जल्द कोई बदलाव करेंगे या इन जातीय क्षत्रपो को ऐसे ही माहोल खराब करने देंगे