आशु भटनागर I गौतम बुध नगर मे सरे आम भाजपा नेता की गाड़ी के आगे गाड़ी लगा कर उनको बंदूक दिखाने और उनके साथी को लाठी-डंडों से पीटने की घटना के बाद एक बार शहर में फिर कानून व्यवस्था और भाजपा का समाजवादी शासन के दौरान राजनेताओं की आपस में विवाद सार्वजनिक होने की याद आने लगी है जानकारी के अनुसार भाजपा नेता महेश शर्मा अपने साथी संचित शर्मा के साथ जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी को 2 लोगों ने रोककर उन्हें बंदूक दिखाइए और उनके साथ ही संचित शर्मा को लाठी-डंडों से पीटा संचित शर्मा पर पहले श्रीकांत त्यागी प्रकरण में अभद्र भाषा के प्रयोग के बाद जेल जाने की के आरोप हैं हालांकि उनको बाद में जमानत मिल गई थी । जानकारी के अनुसार भाजपा नेता महेश शर्मा ने इस हमले के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस लगातार घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है I
कानून व्यवस्था के बिगड़े हालात पर भाजपा नेताओं पर लगा प्रश्नचिह्न
भाजपा नेताओं पर हमले को जहां एक और जिले में कानून व्यवस्था पर पुलिस की ढीली होती पकड़ के तौर पर देखा जा रहा है वहीं भाजपा नेताओं के आपस में उलझने की प्रवृत्ति को पिछली सपा सरकार के दौरान नेताओं के आदत के तौर पर देखा जाने लगा है गौतम बुध नगर में जहां नेता ही अब दबंगई दिखाने लगे हैं वहीं सत्तापक्ष के ही कई जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की गाड़ियों पर भी विधायक / अध्यक्ष लिखवा कर घुमाने के आरोप लगने लगे हैं
प्रदेश में पहली बार भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लाल बत्ती, हूटर और झंडे को लेकर काफी सख्ती दिखाई थी लेकिन जिले में आज ऐसी तमाम गाड़ियां आपको मिल जाएंगे जिन के शीशे काले हैं जिन पर भाजपा का झंडा लगा होता है और उन पर विधायक, सांसद, अध्यक्ष जैसे तमाम नाम लिखे होते हैं और यह गाड़ियां आम लोगों के बीच होटल बजाती हुई चली जाती हैं लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है ।
जिले में यह चर्चा अब आम हो चली है कि भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों का ही तमाम तरीके के अपराधिक कामों में लगे लोगो पर वरद हस्त है । 2 साल पहले स्क्रैप के काम में एक जनप्रतिनिधि के बेटे का काफी नाम उछला था इसके साथ ही आजकल लोगों का साफ कहना है कि जिले के ही एक जनप्रतिनिधि का जिले में सभी भू माफियाओं पर स्पष्ट बृहद हस्त है जिसके चलते अथॉरिटी और डीएम शहर में अवैध प्लाटिंग पर कोई लगाम नहीं कर पाते है । लोगों का तो यह तक कहना है कि जिले के सारे भूमाफिया आज भाजपा में शामिल हो गए जिसके बाद अथॉरिटी द्वारा भू माफियाओं पर कार्यवाही दिखावे के तौर पर होती है ।