अगर आप किसी सुनसान जगह या सड़क पर है तो अपने सामान जैसे मोबाइल चेंज आदि की सुरक्षा खुद सुनिश्चित करें क्योंकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चेन या मोबाइल छीनने की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम है ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार हर रोज मोबाइल और चेंज होने की घटनाएं हो रही है और पुलिस लोगों को कार्यवाही करने के भरोसा देने के अलावा कोई काम नहीं कर पाए बीते दिनों ग्रेटर नोएडा के बायर्स की एक संस्था के उपाध्यक्ष का मोबाइल फोन तब छीन लिया गया जब वह साइकिलिंग कर रहे थे उसके बाद 2 दिन पहले निराला स्टेट सोसाइटी के बाहर एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया गया इन सभी प्रकरण के बाद पुलिस लोगों को अपना सामान स्वयं सुरक्षित करने की सलाह दे रही है लेकिन यह नहीं बता पा रही है कि आखिर आम नागरिक कब यह कह पाएगा कि वह सुरक्षित यहां की सड़कों पर चल सकता है
वो दिन कब आएगा जब सुरक्षा चौक चौबंद होगी लोगो ने किया सवाल
पुलिस की सलाह के बाद लोगो ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है लोगो ने पूछा है । नोएडा जैसे शहर की पुलिस ऐसी बातें बोलती तो ज्यादा डर लगता है।
वी दिन कब आएगा सर जब आप ये कहेंगे, ग्रेनो वेस्ट के निवासियों आप बेफिक्र होकर चलिये पुलिस की सुरक्षा चाक चौबंद है और अपराधियों में खौफ है?
कमिश्नरेट बनने के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर लगातार उठ रहे हैं प्रश्न
ऐसा नहीं है कि नोएडा में बढ़ते अपराध पर पहली बार प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद शुरुआती कुछ महीनों में ऐसा लगा कि अपराध पर लगाम कसी गई है लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद लगातार ऐसा हो रहा है जब पूरे जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं ।
कमिश्नरेट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं हालात यह हैं कि हर रोज बढ़ते अपराध की घटनाओं पर पुलिस बेबस नजर आ रही है या फिर घटनाओं में खुलासा करने में नाकाम रही है लोगो का जिले में अपराध को लेकर अब स्पष्ट कहना है योगी सरकार में बड़े अपराधियों पर लगाम का जो दावा पहले कार्यकाल में था वह दूसरे कार्यकाल के बाद न जाने क्यों कम होता दिख रहा है अब इसके पीछे राजनीतिक कारण है या पुलिस की कार्यशैली में कोई बदलाव आया है यह कहना मुश्किल है ।