नोएडा के यूफ्लेक्स ग्रुप पर बीते 7 दिनों से चल रही आईटी रेट आज समाप्त हो गई जिसके बाद यह जानकारी निकल कर आ रही है कि यूफ्लेक्स ने 1000 करोड़ रुपए सरेंडर किए हैं इनकम टैक्स रेड के इतिहास में यह सबसे बड़ा सिलेंडर माना जा रहा है
इनकम टैक्स के सूत्रों की मानें तो ग्रुप चेयर के चेयर पर्सन अशोक चतुर्वेदी के सारे पैंतरे फेल हो गए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की शक्ति के सामने उनका रसूख भी काम नहीं आया बताया जा रहा है कि यूफ्लेक्स के द्वारा 65 साल कंपनियां बनाकर ब्लैक मनी को वाइट में तब्दील किया जा रहा था अब तक की जांच में लगभग 6000 करोड़ के घोटाले की बात सामने आ रही है
इससे पहले सोमवार को 12 गाड़ियों में भरकर फाइलें आयकर भवन ले गई ले जाई गई इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने 125 हार्ड डिस्क सीस्की हैं दर्जनों अकाउंट से सैकड़ों करोड़ रुपए भेजे जाने की सूचना है बीते मंगलवार को देशभर के 80 ठिकानों पर एक साथ यह सर्च अभियान शुरू किया गया था
बताया जा रहा है कंपनी के कुछ अधिकारियों को पूछताछ के लिए इनकम टैक्स ऑफिस बुलाया जाएगा सूत्रों के अनुसार डिपार्टमेंट ने जप्त की गई 50 शायरियों में से 8 ऐसी है जिसमें कोडिंग की गई है यह कोड वर्ड लेनदेन से संबंधित है