नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की प्रेस कांफ्रेंस, पुलिसिंग को और अधिक प्रभावशाली व भावनात्मक बनाया जाएगा,अन्य कमिश्नरेट के लिए नोएडा कमिश्नरेट बनेगा उदाहरण
गौतम बुध नगर में दूसरी पुलिस कमिश्नर बनी लक्ष्मी सिंह ने आज ज्वाइन करने के बाद पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता में जिले में अपराध को रोकने 24 घंटे में कार्यवाही करने और पुलिसकर्मियों के लिए उत्तम व्यवस्था करने की बात कही ।
उन्होंने कहा व्यवस्थाओं में जो भी कमी है सबसे पहले उसे दूर किया जाएगा। पुलिस सिस्टम को और सुदृढ़, साथ ही 24 घंटे के अंदर सुरक्षा देने को प्राथमिकता दी जाएगी और अपराध को रोकने के लिए जोर दिया जाएगा। नोएडा एनसीआर रीजन में स्थित होने की वजह से कई मायनों में अहम है। यहां कई अत्याधुनिक संस्थाएं कार्यरत हैं, इसलिए यहां होने वाली आपराधिक वारदात का असर देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी जाता है।
उन्होंने भविष्य में पुलिसकर्मियों के रहने के लिए उत्तम सुविधा देने का दावा किया । पुलिस को और अधिक प्रभावशाली व भावनात्मक बनाया जाएगा। यहां के संसाधनों को और अधिक सशक्त करने की आवश्यकता है। उस दिशा में काम करना उनकी प्राथमिकता होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य कमिश्नरेट के लिए नोएडा कमिश्नर एक उदाहरण के रूप में दिया जाएगा।