main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की में वैलेंशिया हवेलिया सोसाइटी में युवक ने की आत्महत्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की में वैलेंशिया हवेलिया सोसाइटी के फ्लैट में युवक ने बृहस्पतिवार रात 8 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा की हवेलियां सोसाइटी में 38 वर्षीय अजय दिवेडी अपनी पत्नी और 5 वर्ष के बच्चे के साथ रहते थे । उनकी पत्नी आफिस गई थी और वो अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ घर पर थे ।