दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) मे आवारा पशुओ विशेषत: आवारा कुत्तो (Starry Dogs) , सांडो ओर बंदरो के आतंक का मसला दिल्ली एमसीडी चुनाव मे महत्वपूर्ण होने जा रहा है I आम आदमी पार्टी ने अपने एमसीडी चुनावो मे जारी अपनी 10 गारंटी मे आवारा कुत्तो ओर बंदरो का मुद्दा चौथी प्रमुख समस्या मे शामिल किया है ओर जीतने पर उसके निराकरण का दावा किया है I आम आदमी की पार्टी सूत्रो की माने तो दिल्ली मे भाजपा की एक बड़ी महिला सांसद ओर कई राजनेताओ के प्रभाव के चलते दिल्ली मे आवारा कुत्तो की समस्या कभी हल नहीं हो पाई है ऐसे मे आम आदमी पार्टी का इस मुद्दे पर जनता को भारी समर्थन मिलने की उम्मीद है
भाजपा सांसद ओर कुछ नेताओ के कारण कुत्ता प्रेमी समर्थक पड़ जाते है आम लोगो पर भारी
कदाचित भाजपा की एक पशू प्रेमी सांसद ओर उनके संरक्षक नेताओ ओर संस्थाओ के चलते दिल्ली मे आवारा कुत्तो ओर कुत्ता प्रेमी लोगो के प्रताड़णा से परेशान लोगो को शायद इस समस्या के लिए आम आदमी पार्टी का ये दावा बहुत पसंद आ जाये I दिल्ली मे संघ ओर संस्कार भारती से जुड़ी एक नेत्री का कहना है कि 15 सालो से लोगो को आवारा कुत्ते काटते रहते है ओर लोग इन सांसद ओर इनके समर्थको द्वारा पीड़ित होते है I अगर बचाव मे किसी तरह का प्रतिरोध कुत्तो ओर बंदरो पर कर दिया जाता है तो ये राजनैतिक दबाब के जरिये दिल्ली मे पुलिस के जरिये भी प्रताड़ित करवाते है, कभी कभी तो खुद सांसद या उनके आफिस से फोन आ जाता है, जिसके चलते गरीब आम आदमी इन आवारा कुत्तो के मामले पर हमेशा डरा रहता है उसको ना सरकार , ना प्रशसन ना एमसीडी ना पुलिस से कोई सहता मिलती है साथ ही कुत्तो या बंदरो के काटे जाने पर कोई अस्पताल मे इलाज भी खुद करवाना पड़ता है I ऐसे मे इस तरह का दावा निश्चित ही आम आदमी पार्टी को फायदा दे सकता है लोगो मोदी जी को पसंद करते है लेकिन कुत्तो के मामले पर भाजपा सांसद की हिटलर शाही का विरोध करते है ओर उसका परिणाम भी इन चुनावो मे दिख सकता है I ये पहली बार होगा जब आवारा जानवर कि समस्या के चलते लोग अपना वोट देना बदल सकते है I