main newsनजरियामनोरंजनसंपादकीयसेलेब्रिटी

अलविदा महामानव वो आप ही हो जो हमारे अंदर कविता बन कर हमेशा जियोगे।आप अमर हैं नीरज जी अंतर बस इतना है पहले आप शरीर थे अब शब्द हो गए हैं- ‎राजेश कुमार

मेरी और नीरज जी की पहली मुलाकात इलाहाबाद अल्लाहपुर रामलीला मैदान के कवि सम्मेलन में हुई थी, यह मेरे कविता लिखने का शुरुआती दौर था इलाहाबाद के स्टार कवि जानता हूँ मेरी कविता नही मुझे पसंद करने लगे थे,जनकवि कैलाश गौतम जी यश मालवीय, शुधांशु उपाधयाय जी,बुद्धिसेन शर्मा जी,एहतराम भाई मुझे नाम से जानने लगे थे और इससे मेरा घड़क खुल गई थी और मैं छोटे, बड़े कवियों से बेझिझक मिल लेता था,
रात के दो बजे होंगे नीरज जी का कविता पाठ हो चुका था वो स्टेज से उठ कर जाने वाले थे मैं उनके पीछे लग गया,वो बीड़ी का कस खींच रहे थे पर बीड़ी जाम थी कुछ निकल नही रहा था। एकाएक नीरज जी बोले सिगरेट है,शायद मैं काफी नजदीक था उनके वो मेरे मुह से निकलते सिगरेट के भभके को महसूस कर रहे होंगे खैर मैंने सिगरेट निकाल कर दिया गहरे कशों के साथ वो पूरी सिगरेट खींच गए फिर बोले स्टेशन छोड़ दोगे, यह मेरे लिए महत्वपूर्ण बात थी मैं तुरन्त सहर्ष तैयार हो गया उनको साथ साथ कार तक ले गया डर था कि मैं कार लेने गया तो कहीं वो किसी और के साथ न निकल लें लेकिन इस बीच उन्होंने कंधे पर हाथ रख कर मुझे आस्वस्त कर दिया।रास्ते मे उनके लिए सिगरेट खरीदा उनके इसरार पर बीड़ी भी ,अदरक वाली चाय और बंद मख्खन खाया गया तब मेरी गाड़ी में बोतल हमेशा होती थी वो भी नीरज जी के बैग में डाल कर उन्हें स्टेशन पहुचा आया।कुछ ही समय मे ट्रेन उन्हें दूर ले गई,तब यह पता नही था वो शायद हमेशा के लिए दूर जा रहे हैं यह मेरी उनसे पहली मुलाकात थी काश यह आखिरी मुलाकात न होती
‎नमन प्रणाम अलविदा महामानव वो आप ही हो जो हमारे अंदर कविता बन कर हमेशा जियोगे।आप अमर हैं नीरज जी अंतर बस इतना है पहले आप शरीर थे अब शब्द हो गए हैं।
‎पुनः प्रणाम

‎राजेश कुमार

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button