छत्तीसगढ़ – भाई-बहन को 50 हजार में बेचा
मुजफ्फरनगर। छत्तीसगढ़ के भाई-बहन को वहीं का एक युवक गुमराह करके ले आया और किसान को 50 हजार रुपये में बेच दिया। काम न करने पर किसान ने धमकी दी तो दोनों ने भागकर पुलिस की शरण ले ली। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया है।
छत्तीसगढ़ के जिला कुरिया के गांव महदौला निवासी शिवप्रसाद पुत्र बालमीत ने बताया कि करीब एक माह पूर्व गांव का ही एक युवक उसे व उसकी बहन कुसुम कली को घुमाने के नाम पर गांव से शहर ले आया था। शहर से वह जानसठ क्षेत्र के तिसंग गांव में लाया और एक व्यक्ति को सौंप दिया। तिसंग निवासी व्यक्ति ने उन्हें करीब दो सप्ताह तक अपने घर रखा और दो दिन पूर्व राजपुर निवासी एक किसान के हवाले कर दिया।
किसान ने दोनों बहन-भाई से घर व जंगल का काम करने को कहा। उन्होंने इन्कार किया तो गोली से मारने की धमकी दी और कहा कि उसने 50 हजार रुपये में खरीद लिया है।
भयभीत दोनों भाई-बहन सोमवार की दोपहर किसी तरह भागकर मीरापुर दलपत पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने युवक से उसके परिजनों का फोन नंबर लेकर उन्हें सूचना दी।शिवप्रसाद ने बताया कि वह पांच भाई व एक बहन हैं। हालांकि पिता छोटे किसान हैं, लेकिन सभी भाई-बहन स्कूल जाते हैं। वह कक्षा दस में, जबकि उसकी बहन कुसुम कली कक्षा आठ में पढ़ रही थी। बताया कि हम दोनों काम नहीं करना चाहते, अभी और पढ़ना है। अगर पता होता कि काम करने के लिए बेचा जाएगा तो वह कभी भी नहीं आते।दोनों टहलते हुए मीरापुर दलपत पुलिस चौकी के निकट मिले थे। छत्तीसगढ़ पुलिस व उनके परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल दोनों संदिग्ध लग रहे हैं।