भारी बारिश के कारण ग्रेनोवेस्ट में बिल्डर की गहरी खुदाई के चलते धंसी सड़क, प्राधिकरण का ध्यान नहीं है ग्रेनोवेस्ट में चल रहे बिल्डर प्रोजेक्ट पर

एनसीआर में हो रही लगता बारिश के कारण प्राधिकरण और। बिल्डर्स के दावों की असलियत सामने आने लगी है लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जिसमें पता लग रहा है कि बिल्डर्स बड़ी-बड़ी हाई राइज सोसाइटी को बनाने में किस तरीके की अनियमितताएं और सावधानियां बरत रहे हैं ऐसा ही समाचार ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 1 में यथार्थ हॉस्पिटल के पास बन रहे एक्सप्रेस बिल्डर के प्रोजेक्ट में दिखाई दी है जहां गहरी खुदाई के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा कट गया है
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) October 9, 2022
जिसके बाद इस सड़क को फिलहाल दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया गया है और इस कटाव को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया की प्राधिकरण की टीम वहां पहुंच रही है और जल्दी ही बिल्डर को इसके लिए नोटिस भेजा जाएगा
प्राधिकरण का ध्यान नहीं है चल रहे बिल्डर प्रोजेक्ट पर
एनसीआर खबर को लोगों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चल रहे बिल्डर प्रोजेक्ट पर कार्यक्रम के अधिकारी आंखें मूंदे रहते हैं ऐसे में जब इस तरह की घटनाएं होती हैं और उसका शोर मचता है तब ही अधिकारी जागते हैं बीते दिनों निराला स्टेट के पास बन रहे भूटानी के एक कमर्शियल प्रोजेक्ट में भी सोसाइटी के बिल्कुल पास से इतनी गहरी खुदाई कर दी गई थी कि उसका असर निराला स्टेट के निवासियों पर पड़ सकता था जिसके बाद लिखित शिकायतें की गई लेकिन महीने भर तक कार्यवाही ना होने के बाद फिर दोबारा जब इस मामले को उठाया गया और कोर्ट में जाने की धमकी दी गई तब अधिकारी जागे
निराला एस्टेट के एक निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लगातार एक महीने तक शिकायतें करने के बावजूद और फिर आंदोलन की धमकी देने के बाद प्राधिकरण के अधिकारी जागे और कमर्शियल प्रोजेक्ट में खुदाई के ऊपर एक्शन लिया और वहां पर उसको सही कराने की तैयारी की गई ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या प्राधिकरण की कोई विजिलेंस टीम इन सभी प्रोजेक्ट में जांच कर रही है कि खुदाई कितनी हो रही है कैसे हो रही है और उस से क्या नुकसान हो सकता है