आगरा में कुत्ता प्रेमी महिला ने एक गार्ड की पिटाई कर डाली। गार्ड का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को एलआईसी ऑफिसर कॉलोनी में आने से रोका था। कॉलोनी में गंदगी फैलाने वाले कुत्तों को भगा दिया था। गार्ड अखिलेश सिंह भदोरिया (Guard Akhilesh Singh Bhadoria) को डंडे से पीटने वाली महिला ने पीटने से पहले और बाद में गार्ड को अनगिनत गालियां दी धमकी दी और तमाम तरह की चेतावनी दे डाली I इस घटना के विडियो को देख कर लोगो ने कहा कि महिला ने नोएडा के श्रीकांत त्यागी को भी पीछे छोड़ दिया। फिलहाल गार्ड अखिलेश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी आगरा का कहना है कि मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही ह
जानकारी के अनुसार न्यू आगरा में बने एलआईसी ऑफिसर कॉलोनी की अगली गली में यह सब महिलाएं रहती हैं और ऑफिसर कॉलोनी की गली में सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को खाने के लिए खाद्य सामग्री डाल देती हैं। गार्ड अखिलेश सिंह भदोरिया का कहना है कि यह महिलाएं इस गली में कुत्तों के लिए खाना डाल देती हैं। उसके बाद वहां गंदगी फैलती है और कुत्ते ऑफिसर कॉलोनी में घुसकर पॉटी कर देते हैं, जिसके कारण अखिलेश को डांट पड़ती है। अखिलेश अपनी ड्यूटी नौकरी बचाने और व्यवस्था को बचाए रखने के लिए उन कुत्तों को भगा देता था, जिससे यह महिलाएं नाराज हो गई और आवेश में लाल पीली होती हुई अखिलेश के पास आई और गालियां देने लगी । खुद को अधिकारी बताते हुए महिला ने पहले गार्ड अखिलेश को जमकर गाली दी और एक के बाद एक तीन डंडे मारे ।
सेना से रिटायर हूँ, इन महिलाओ ने जीवन का बड़ा दर्द दे दिया: गार्ड
सेना से रिटायर्ड अखिलेश सिंह भदोरिया को जीवन का बड़ा दर्द दे दिया। अखिलेश को महिलाओं के कृत्य से भारी पीड़ा हुई है। अखिलेश का कहना है कि वह महिलाओं का सम्मान करता है। यही वजह रही कि महिलाओं द्वारा अभद्रता किए जाने के बाद भी अखिलेश ने उनसे कुछ नहीं कहा। उनके हाथ पैर जोड़ताता रहा लेकिन महिलाएं गाली पर गाली देती रही। उसे जेल भिजवाने की धमकी देती रही। लेकिन अब पुलिस जांच के बाद मामला उल्टा पड़ गया है।