main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : क्रिएशन वर्ल्ड आईवीएफ सेंटर में गोद भरने का सपना लेकर गई थी, ज्यादा डोज से ब्रेन डेड हो गई महिला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपर टेक मार्ट इको विलेज स्थित क्रिएशन वर्ल्ड ivf में लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया है जिससे आप सहर उठेंगे । जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 2 ए के चंद्रभान रावत अपनी पति पत्नी ललिता रावत के साथ बच्चे की आस में क्रिएशन वर्ल्ड आईवीएफ सेंटर पर गए थे लेकिन जिस अस्पताल में वह इलाज के लिए गए थे उसने ही उनकी जिंदगी की हर सपने को खत्म कर दिया है बताया जा रहा है कि सेंट्रल में महिला को एनएसथीसिया का इतना भारी डोज दिया गया कि वह ब्रेन डेड हो गई वेंटिलेटर पर लेटी पत्नी की हालत देखकर पति भी बेसुध हो गए पीड़ित परिवार अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस से आईवीएफ सेंटर पर कार्यवाही की उम्मीद कर रहा है

19 अगस्त को सुबह करीब 9.30 बजे क्रिएशन वर्ल्ड आईवीएफ में आईवीएफ कराने पहुंचे इलाज से पहले उनको एनेस्थीसिया दिया जाना था आरोप के अनुसार वहां पर कोई सहायक नहीं था ऐसे में उपलब्ध सहायक ने एनेस्थीसिया का चला दे दिया ओवरडोज होने पर पीड़िता ललिता काफी जोर से चिल्लाई और बेसुध हो गई जांच में पता लगा कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है और वह ब्रेन डेड हो गई है पति ने जब एंबुलेंस बुलाने होगा तो लगभग 50 मिनट बाद एंबुलेंस आई उसके बाद जल्दबाजी में ललिता को ग्रेटर नोएडा में स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर अस्पताल डॉक्टरों ने बताया कि ललिता ब्रेनडेड है हार्ट भी सही से काम नहीं कर रहा है और किडनी पर भी असर हुआ है

परिवार करेगा कानूनी कार्यवाही

इस प्रकरण में रावत परिवार के परिचितों ने बिसरख पुलिस से संपर्क कर शिकायत किया सोमवार को बिसरख पुलिस के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत कर कार्यवाही की मांग भी की जाएगी ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button