आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने मल्टीप्लेक्स कंपनी के लिए दूसरे दिन काला शुक्रवार बना दिया I उम्मीद से कम कलेक्शन होने की वजह से मल्टीप्लेक्स PVR का शेयर बुरी तरह धाराशायी हो गया और निवेशकों की बड़ी रकम डूब गई। आइए समझते हैं कैसे फिल्म का असर कंपनी के शेयर पर पड़ा है।
जांकारों के अनुसार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को रिलीज के लिए मल्टीप्लेक्स चेन PVR ने एक डील की थी। इस डील के मुताबिक PVR अपने सिनेमाघरों में 65 फीसदी शोज ‘लाल सिंह चड्ढा’ को देने की बात कही थी। PVR को जो उम्मीद थी, उसके मुताबिक फिल्म को रिस्पॉन्स नहीं मिला है। ऐसे मे शुक्रवार को निवेशको ने इससे हाथ खीचना शुरू किया ओर इसका शेयर लगभग 2.18% नुकसान के साथ बंद हुआ।