IIM इंदौर के सहयोग से देश की स्वच्छतम नगरी बनेगी अयोध्या, नगर निगम के स्टॉफ को मिलेगी ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जब से प्रभु श्री राम जी के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ तभी से देश के कई नामी-गिरामी उद्योगपतियों और अन्य विधाओं में पारंगत लोगों ने अयोध्या के विकास के लिए अपनी रूचि दिखाई है। इसी दिशा में अयोध्या को सजाने संवारने का जिम्मा इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर के विशेषज्ञों को सौंपा है आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर प्रो.हिमांशु राय का कहना है उन्हें बहुत खुशी हुई है कि अयोध्या के नव निर्माण में आईआईएम अहम भूमिका निभाएगा. इंदौर ने स्वच्छता के लिए जो कदम उठाए हैं उसे अयोध्या नगर निगम भी अपनाएगा. इसके आईआईएम इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों को ट्रेंड करेगा

नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को आईआईएम-इंदौर के विशेषज्ञ स्वच्छता, सजावट और सुविधाओं का नया पाठ पढ़ायेंगे। इसके लिए अयोध्या नगर निगम और आईआईएम प्रबंधन के बीच करार हो गया है। स्वच्छता की रैंकिंग में इंदौर लगातार पहले नंबर पर बना हुआ है, इसलिए तय किया गया है कि इंदौर की तर्ज पर ही अयोध्या में कैपेसिटी बिल्डिंग और ट्रेनिंग का काम होगा। सुगम यातायात के लिए सड़कों को भी चौड़ा किया जाएगा।

इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है, इसी वजह से वहां के मॉडल को लागू करके अयोध्या को उच्चकोटि के धार्मिक नगर के रूप में विकसित किया जा सकता है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के मानकों को यहां प्रतिष्ठित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।