श्रीकांत त्यागी प्रकरण मे त्यागी महापंचाट शुरू हो चुकी है I वही इस प्रकरण मे पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के त्यागी समाज से लोगो के आने से विवाद का केंद्र रही ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के लोग सहमे हुए है I लोगो ने उत्पीड़न, गाली गलोच, दबंगाई, महिलाओ से अभद्रता को नो कहने वाला एक पोस्टर सोसाइटी के मुख्य द्वार पर लगाया है I
पोस्टरों में लिखा है, एकजुट रेजिडेंट्स अन्याय के खिलाफ है उत्पीडन, दबंगई महिलाओं का अपमान, गाली-गलौज अतिक्रमण को हम ना बोलते हैं। आरडब्ल्यूए ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी की महासचिव महिमा जोशी ने कहा कि 5 अगस्त को एक महिला से बदसलूकी प्रकरण इतना तूल पकड जायेगा, ऐसी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। सोसायटी के लोगों का भी यही मानना है। यह मामला जिस प्रकार से तूल पकड़ गया है, ऐसा नहीं होना चाहिए था
आपको बता दें डा महेश शर्मा ने भी पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को महापंचायत के मद्देनजर एक पत्र लिखा है जिसमे इसके संदिग्ध ओर प्रायोजित होने की बात की है साथ ही अपने ऑर अपने अस्पताल की सुरक्षा की भी मांग की है जिसके बाद नोएडा पुलिस ने अस्पताल की सुरक्षा मे पुलिस कर्मी लगाए है