दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ा, मास्क हुआ अनिवार्य, नियम तोड़ने पर लगेगा ज़ुर्माना

दिल्ली मे कोरोना के खतरे को देखते हुए एक बार फिर से मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है I समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोनोवायरस की वजह से आठ मौतें हुईं, जो  जो लगभग 180 दिनों में सबसे अधिक थीं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में 2,146 नए मामले सकारात्मकता दर के साथ 17.83 प्रतिशत रहे।