अमेजन ओटीटी पर रिलीज हुई अली बंधुओ , सैफ अली खान, जीशान अली और अली अब्बास की वेब सीरीज के लिए विरोध बढता ही जा रहा है I सीरीज पर JNU के आज़ादी नारे को जस्कटिफाईरने और उमर खालिद , कनेहिया कुमार और शहला रशीद को लीडर दिखाते हुए मुस्लिम समाज पर अत्याचार को दिखाया गया है I तो लोगो ने हिन्दू धर्म के भगवान् शिव , भगवान् राम और नारद जी को लेकर किये गये अपमानजनक हास्यास्पद चित्रण का भी विरोध किया है

#Tandav Review 2:@Mdzeeshanayyub poses as Bhagwan Shiva, and after insulting Hindus and Hindu Gods, recites a Muslim Hadith from Attageerb Vattarhib (3/78)
— Gems of Bollywood (@GemsOfBollywood) January 15, 2021
We are still wondering if the @PrimeVideoIN series was made in and for India or Pakistan. pic.twitter.com/mimbuJi7Cg
लोनी से विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने इसको लेकर अली अब्बास ज़फर और जीशान अली से सवाल पूछते हुए कहा कि तो बताने का कष्ट करें कि भगवान महादेव-श्रीराम के किरदार को हास्य विनोद का पात्र बनाने के बाद हजरत साहब और इस्लाम मजहब पर फ़िल्म की शूटिंग कब शुरू कर रहे है? वरना करोड़ों शिव भक्तों का तांडव शुरू हुआ तो रोकना मुश्किल हो जाएगा
#BanTandavNow@aliabbaszafar @Mdzeeshanayyub तो बताने का कष्ट करें कि भगवान महादेव-श्रीराम के किरदार को हास्य विनोद का पात्र बनाने के बाद हजरत साहब और इस्लाम मजहब पर फ़िल्म की शूटिंग कब शुरू कर रहे है?
— Nand Kishor Gurjar (@nkgurjar4bjp) January 16, 2021
वरना करोड़ों शिव भक्तों का तांडव शुरू हुआ तो रोकना मुश्किल हो जाएगा#mlaloni
वही सोशल मीडिया पर उनको लेकर आन्दोलन में शामिल रहने के आरोप भी लगाए और आरोप है की उन्होंने इसीलिए नैरितिव बदलने के लिए ये सीरीज बनाई है
Man who played the role of Lord Shiva in #Tandav Mr. @Mdzeeshanayyub wants Umar Khalid to be released.
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) January 17, 2021
What kind of narrative these guys want to run ??? pic.twitter.com/BAQdKQKbOG