Kia की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक Seltos को लेकर हाल में एक ग्राहक ने कार के साथ अपने अनुभव को साझा किया I जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के बारामति, पुणे में बालासो बबनराव शिंतोले के साथ नई कार सेल्टोस का ऐसा ही अनुभव रहा I
मोटेरबीम को दिये अपने इंटरव्यू मे बालासो बबनराव शिंतोले ने कहा कि वो अपने परिवार के लिए 14 जुलाई 2022 के दिन बबनराव बारामती में स्थित Dhone Kia शोरूम से अपनी Seltos कार की डिलीवरी लेने के लिए पहुंचे I वो दोपहर के 2.30 बजे परिवार सहित शोरूम पहुंचते हैं I
शोरूम के कर्मचारियों ने उनकी चमचमाती कार को लाल कपड़े से ढका हुआ था I वो इस लाल कपड़े को हटाकर अपनी Seltos को जल्द से जल्द घर ले जाना चाहते थे I इस मौके के दौरान बालासो ने अपने दोस्तों को भी बुलाया था. लेकिन सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद वो कार लेकर चले तभी उनकी नई कार स्टार्ट ही नहीं हुई I ये सारा तमाशा शोरूम के बाहर हो रहा था I
कार के ग्राहक बबनराव के अनुसार 7 बजे तक कार टेक्निशियन को कार की खराबी का कोई कारण समझ नहीं आ रहा था आई 7:45 बजे एक बार फिर शोरूम से बबनराव को कॉल आता है और उन्हें बताया जाता है कि कार उनकी तैयार है और सुबह 9.30 बजे डिलीवर कर दी जाएगी I लेकिन बताए गए समय से एक घंटे और ज्यादा बीत गया लेकिन कार घर नहीं पहुंची I इसके बाद जब कस्टमर शोरूम में फोन करते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उनकी कार के इंजन से अजीबोगरीब आवाज आ रही है I
ग्राहक बबनराव के अनुसार अब वो इस कार को नहीं लेंगे, क्योंकि नई कार के जब पार्ट्स ही बदल गए तो वो नई किस बात की है. उसके नए होने का कोई मतलब नहीं है