नोएडा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी पखुड़ी पाठक ओर कांग्रेसी नेता अनिल यादव ने अपनी पुत्री के पहले जन्मदिवस को भगवान श्री सत्यनारायण पुजा एवं हवन से शुरू किया I पंखुड़ी ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके लोगो को दी I उन्होने लिखा आज बेटी याहवी के प्रथम जन्मदिन पर श्री सत्यनारायण की कथा व हवन पूजन से शुभ दिन की शुरुआत करी ।
आज बेटी याहवी के प्रथम जन्मदिन पर श्री सत्यनारायण की कथा व हवन पूजन से शुभ दिन की शुरुआत करी । pic.twitter.com/lk8HUvkBBk
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) July 29, 2022
क्या है श्री सत्यनारायण कथा
सत्यनारायण भगवान की कथा सदियों से धरतीवासियों का कल्याण करती आ रही है I ज्योतिष के जानकारों की मानें तो सत्यनारायण व्रत का अनुष्ठान करके इंसान अपने तमाम दुखों से मुक्ति पा सकता है I आमतौर पर लोग पुर्णिमा],गृह शान्ति और सुख समृद्धि , संतान के जन्म के अवसर पर और संतान से जुड़े अनुष्ठानों, शादी के बाद या कोई मन्नत पूरी होने पर सत्यनारायण की कथा और व्रत का आयोजन करते हैं साथ ही जीवन में सुख, शांति और संपन्नता के लिए भी सत्यनारायण भगवान की पूजा की जाती है I
भगवान सत्यनारायण विष्णु भगवान का ही एक रूप हैं I भगवान सत्यनारायण का उल्लेख स्कन्द पुराण में मिलता है. स्कन्द पुराण में भगवान विष्णु ने नारद जी को इस व्रत का महत्व बताया हैI कलयुग में सबसे सरल, प्रचलित और प्रभावशाली पूजा भगवान सत्यनारायण की ही मानी जाती है भगवान सत्यनारायण की पूजा करने का सबसे अच्छा समय किसी भी माह की पूर्णिमा को होता है। हालांकि, सत्यनारायण की कथा में यह भी कहा गया है कि जिस किसी भी दिन मनुष्य भक्ति एवं श्रद्धा से युक्त हो, इस कथा को कर सकता है।