नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज एक बार फिर से ईडी ने पूछताछ की। सोनिया गांधी से सुबह के सत्र में तीन घंटे और लंच के बाद भी लगभग तीन घंटे ईडी ने पूछताछ की। शाम को सात बजे के बाद सोनिया गांधी पूछताछ खत्म होने पर ईडी कार्यालय से निकलीं।
एजेंसी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है, में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में उनसे पूछताछ कर रही है। इससे पहले 21 जुलाई को उनसे पहले दौर की पूछताछ की गई थी।